Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Final Destination के एक्‍टर Tony Todd का निधन, मेकर्स ने कहा- 'इंडस्‍ट्री ने खो दिया लीजेंड'

    हॉलीवुड के मशहूर अभ‍िनेता टोनी टॉड का 6 नवंबर को लॉस एंजिल्स में उनके आवास पर निधन हो गया। इंडस्‍ट्री में शोक की लहर है। लोग उनकी आत्‍मा को शांत‍ि मिलने की कामना कर रहे हैं। इस खबर की पुष्टि खुद अभि‍नेता की पत्‍नी फातिमा ने की है। एक्‍टर ने अपने 40 साल के करियर में 240 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम क‍िया था।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 10 Nov 2024 12:02 PM (IST)
    Hero Image
    हॉलीवुड के मशहूर अभ‍िनेता टोनी टॉड का निधन। (Pic Credit- Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हॉलीवुड के फिल्‍मी जगत से एक दुख भरी खबर सामने आई है। दरअसल मशहूर एक्‍टर टोनी टॉड का निधन हो गया है। वो लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्‍होंने लॉस एंजिल्स में अपने घर पर 69 की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी पत्‍नी फातिमा ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को एक्‍टर के निधन की जानकारी दी। एक्‍टर के मौत की खबर से पूरी इंडस्‍ट्री शोक में है। एक्टर टोनी टॉड ने कैंडीमैन और फाइनल डेस्टिनेशन जैसी हॉरर फिल्में देकर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोनी टॉड की पत्नी फातिमा ने जबसे इस खबर की पुष्टि की है तबसे हॉलीवुड में मातम पसरा है। टोनी टॉड के फैंस शोक में हैं। सोशल मीड‍िया पर लोग उन्‍हें श्रद्धांजल‍ि दे रहे हैं। साथ ही उनकी आत्‍मा को शांत‍ि मि‍लने की कामना कर रहे हैं। कई फैंस तो उनकी अदाकारी को याद करते दिख रहे हैं। वहीं हॉरर फ्रेंचाइजी 'फाइनल डेस्टिनेशन' के प्रोड्यूसर्स ने एक्‍टर टोनी टॉड को श्रद्धांजलि दी।

    इंडस्‍ट्री ने खो द‍िया लीजेंड

    इस फ्रेंचाइजी की निर्माता 'न्यू लाइन सिनेमा' के इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें टोनी टॉड की तस्वीर के साथ लिखा गया है- 'आज इंडस्ट्री ने एक लीजेंड खो दिया है। हमने एक प्यारा दोस्त खो दिया।' बताया जा रहा है कि उनका निधन 6 नवंबर को हुआ था और खबर अब सामने आई है। इंसोमैनिएक गेम्स ने भी एक पोस्टर शेयर करते हुए ट्विटर यानी एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। फैंस का कहना है कि उन्होंने एक लीजेंड एक्टर खो दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by New Line Cinema (@newlinecinema)

    टोनी ने दी हैं 240 से ज्‍यादा फिल्‍में

    आपको बता दें क‍ि एक्‍टर टोनी टॉड ने अपने 40 साल के करियर में 240 से ज्‍यादा फिल्मों में काम किया था। टोनी टॉड को ट्रांसफार्मर प्राइम, बी कूल स्टार ट्रेक और कॉल ऑफ ड्यूटी गेम्स, स्कूबी-डू जैसे टीवी शो और ट्रांसफॉर्मर्स: राइज़ ऑफ द फॉलन जैसी फिल्मों में कई भूमिकाओं के लिए अपना वॉइस ओवर देने के लिए भी जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Ganesh Death: 400 फिल्में करने वाले अभिनेता दिल्ली गणेश का हुआ निधन, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस

    1986 से हुई थी टोनी टॉड के करियर की शुरूआत

    हॉलीवुड एक्‍टर टोनी टाेड का जन्म 1954 में 4 दिसंबर को Washington DC में हुआ था। उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत 1986 से हुई थी जब उन्‍होंने फिल्म प्लाटून से डेब्यू किया था। कैंडीमैन, नाइट ऑफ द लिविंग डेड और फाइनल डेस्टिनेशन सीरीज जैसी फ़िल्मों के लिए उन्हें जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें: नानी के निधन से टूटीं Kangana Ranaut, शेयर किया भावुक पोस्‍ट, लिखा- 'वो हमारे DNA में जिंदा रहेंगी'