Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Ganesh Death: 400 फिल्में करने वाले अभिनेता दिल्ली गणेश का हुआ निधन, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:37 AM (IST)

    Delhi Ganesh Died तमिल सिनेमा से इस वक्त एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। अपने एक्टिंग करियर में 400 से अधिक मूवीज में दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले दिग्गज कलाकार दिल्ली गणेश का निधन हो गया है। उनकी देहांत की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    अभिनेता दिल्ली गणेश का हुआ देहांत (Photo Credit-Facebook)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Ganesh Passes Away: रविवार का दिन मनोरंजन जगत से एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने लेकर आया है। तमिल सिनेमा में लंबे अरसे बतौर एक्टर सेवाएं देने वाले वेटरन एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 साल की उम्र में इस दिग्गज कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनको देहांत की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है और हर कोई इस बारे में जानकर हैरान है। आइए जानते हैं कि आखिर सिनेमा के इस फनकार की मौत कैसे हुई है। 

    नहीं रहे वेटरन एक्टर दिल्ली गणेश

    काफी वक्त से दिल्ली गणेश बढ़ती उम्र की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से परेशान चल रहे थे। ऐसे में बीती रात करीब 9 नवंबर को उन्होंने चेन्नई में अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। दिल्ली गणेश का असली नाम गणेशन था। वह फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने के लिए काफी फेमस थे। 

    ये भी पढ़ें- कंगना रनौत की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन, परिवार में शोक की लहर

    1 अगस्त 1944 में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में इनका जन्म हुआ था। साल 1976 में दिल्ली गणेश ने बतौर एक्टर साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर बालचंदर की मूवी पट्टिना प्रावेशव (Pattina Pravesham) से अपनी एक्टिंग करियर का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने कई पॉपुलर फिल्मों में अपने शानदार काम से सुर्खियां बटोरीं। 

    वह राजधानी दिल्ली में दक्षिण भारत नाटक सभा के सदस्य भी थे। इस दिग्गज कलाकार के देहांत से उनका परिवार सदमे में है और फैंस का भी दिल टूट गया है। बताया जा रहा है कि आज 10 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

    दिल्ली गणेश की पॉपुलर मूवी

    यूं तो अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक मूवी की थी। लेकिन उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं। 

    • कुडी साई

    • वेल्ली रथम

    • पोलाधवन

    • राजंगम

    • राजा परवै

    • गुदा कात्रु

    • यार केटी मेलम

    बता दें कि आखिरी बार वह इस साल रिलीज होने वाली तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की हॉरर कॉमेडी मूवी अरणमई 4 और कमल हासन स्टारर मूवी इंडियन 2 (Indian 2) में नजर आए थे।

    वायुसेना में भी रहे थे कार्यरत 

    बतौर अभिनेता फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले दिल्ली गणेश वायुसेना में कार्यरत रहे थे। 1964 से लेकर 1974 तक उन्होंने करीब 10 साल तक भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दी थीं। ऐसे अब जब ये दिग्गज हमारे बीच नहीं रहा तो यकीनन तौर पर सिनेमा जगत के लिए ये बड़ा झटका है।

    ये भी पढ़ें- Splitsvilla फेम एक्टर Nitin Chauhan का अचानक हुआ निधन, 35 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा