Mission Impossible 8 Worldwide Collection: मार्वल्स फिल्मों को छोड़ा पीछे, 2 दिन में डबल डिजीट के पार पहुंचा आंकड़ा
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग शनिवार को भारत में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जो रफ्तार पकड़ी है उसका को जवाब नहीं है। रिलीज के महज 2 दिनों में इसने दुनियाभर से रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mission Impossible 8 Worldwide Collection: ‘मिशन: इम्पॉसिबल' एक ऐसी एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी रही है जिसे कई सालों तक दर्शकों का प्यार मिला है। फिल्म के जरिए टॉम क्रूज ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब इस फिल्म का आखिरी पार्ट सिनेमाघरों में पहुंच चुका है जिसे ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। भारत में फिल्म ने शानदार ओपनिंग ली थी। मगर खास बात ये है कि इस मूवी ने इंडिया से बिजनेस करने के अलावा दुनियाभर से भी जबरदस्त नोट बटोर लिए हैं। कलेक्शन रिपोर्ट के लिए पढ़ें खबर।
दूसरे दिन वर्ल्डवाइड हथिया लिया सिंहासन
7 मई को इंडियन सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे। वहीं कमाई की बात करें तो भले ही भारत से फिल्म का बड़ा मुनाफा अभी तक न हुआ हो मगर ग्लोबल मार्केट में तो बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ी है। बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा रखने वाली साइट सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मिशन: इम्पॉसिबल ने दूसरे दिन ही खबर लिखे जाने तक 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि इन आंकड़ों में बदलाव की गुंजाइश है।
Photo Credit- X
केवल भारत की बात करें तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 11.88 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ केवल भारत में ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ की 2 दिनों की कुल कमाई अब 33 करोड़ रुपये हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- Raid 2 Collection Day 18: तीसरे संडे रेड 2 की कमाई ने सबको किया सरप्राइज, 18वें दिन छाप डाले करारे नोट
मार्वल और बॉलीवुड को दी मात
इस फिल्म की कामयाबी का आलम यह तक सीमित नहीं है। इसने 2025 की सभी मार्वल फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। जहां कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड ने 4.2 करोड़ और थंडरबोल्ट्स ने 3.8 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, वहीं टॉम क्रूज ने इनसे कहीं आगे निकलकर बाजी मार ली है।
इतना ही नहीं, बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को भी इस हॉलीवुड स्टार ने धूल चटा दी है। मिशन: इम्पॉसिबल 8 ने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स (12.25 करोड़), केसरी चैप्टर 2 (7.75 करोड़) और सनी देओल की जाट (9.50 करोड़) की ओपनिंग को मात दे डाली है। टॉम क्रूज के भारतीय फैंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एथन हंट का जादू बेमिसाल और एवरग्रीन है।
क्या है द फाइनल रेकनिंग की कहानी?
फिल्म की कहानी की बात करें तो, मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग इस फ्रेंचाइजी की आठवीं और अंतिम कड़ी है। ये डेड रेकनिंग पार्ट वन (2023) का सीक्वल है। इस बार एथन हंट (टॉम क्रूज) एक खतरनाक AI सुपरफोर्स, द एंटिटी को पाने की रेस में दौड़ रहा है। टॉम के साथ हेले एटवेल, विंग रैम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट जैसे सितारे भी मूवी में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Photo Credit- X
अपने खतरनाक एक्शन और शानदार परफॉर्मेंस के साथ मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तूफान ला रही है। यह फिल्म न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ रही है, बल्कि सिनेमा लवर्स के लिए एक यादगार अनुभव भी बन रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।