Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible 8 Collection Day 2: एमआई-8 के सामने रपट गई रेड 2, दूसरे दिन टॉम क्रूज ने हथिया लिया बॉक्स ऑफिस

    टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग भारत में खूब पसंद की जा रही है। पहले दिन फिल्म ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया। मिशन इम्पॉसिबल 8 (Mission Impossible 8) को पुरानी फिल्मों से थोड़ा कम पसंद किया जा रहा है फिर भी लोग टॉम क्रूज को देखने के लिए उत्साहित हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 18 May 2025 10:16 PM (IST)
    Hero Image
    मिशन इम्पॉसिबल फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्मों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। भारत में भी एक्टर की अपकमिंग फिल्मों का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं। 17 मई को उनकी मोस्ट अवेटेड फ्रेंचाइजी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग रिलीज हुई। यह इस फ्रेंचाइजी की आठवीं और आखिरी फिल्म भी है। इसके अलावा, साल 2023 में रिलीज हुई मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन का सीक्वल भी है। एजेंट इथेन हंट के किरदार में टॉम क्रूज एक बार फिर नजर आए। आइए जानते हैं कि दूसरे दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड फिल्मों को देखने के शौकीन भारत में भी बड़ी संख्या में है। खासकर टॉम क्रूज की मूवी का क्रेज लोगों के बीच सबसे ज्यादा देखन को मिलता है। इसका अंदाजा फिल्म की पहले दिन की कमाई से ही लग गया है। एडवांस बुकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ओपनिंग डे पर मूवी ने 17 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इससे अंदाजा लग गया कि टॉम क्रूज अपनी इस फिल्म के जरिए आने वाली बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देंगे।

    मिशन इम्पॉसिबल 8 का दूसरे दिन का कलेक्शन

    एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 को इसकी पुरानी फिल्मों की तुलना में कम बेहतर माना जा रहा है, लेकिन फिर भी सिनेमा लवर्स बड़े पर्दे पर टॉम क्रूज को देखकर एक्साइटेड नजर आए। फिल्म के चेज सीन और धड़कन बढ़ाने वाले एक्शन को इस बार भी पसंद किया गया है। यह इस फ्रेंचाइजी की आखिरी मूवी है और इस वजह से भी लोगों को यह सिनेमाघरों में आकर्षित कर रही है, जिन्होंने इसके पिछले पार्ट देख लिए हैं वो तो फिल्म को चाहकर भी मिस नहीं कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Mission Impossible The Final Reckoning Review: एक्शन में नहीं पहले जैसा रोमांच, मिशन इम्पॉसिबल में चूक गए टॉम क्रूज?

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग ने 15.73 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इसमें फेरबदल हो सकता है। वहीं, कुल कलेक्शन की बात करें, तो दो दिनों के अंदर फिल्म ने 32.73 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखकर कहा जा सकता है कि यह आगामी दिनों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। 

    Photo Credit- Instagram

    रेड 2 पर भारी पड़ी मिशन इम्पॉसिबल 8

    मिशन इम्पॉसिबल 8 के रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 18वें दिन फिल्म 5 करोड़ से कम के आंकड़े पर सिमटती नजर आई। आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि मूवी का क्या हाल होता है।

    ये भी पढ़ें- Mission Impossible The Reckoning Day 1 Collection: टॉम क्रूज ने उड़ाया गर्दा! पहले ही दिन छाप दिए इतने करोड़