Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible The Reckoning Day 1 Collection: टॉम क्रूज ने उड़ाया गर्दा! पहले ही दिन छाप दिए इतने करोड़

    Updated: Sat, 17 May 2025 10:17 PM (IST)

    टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल द रेकनिंग 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। भारत में भी इस फिल्म का काफी बज बना हुआ था। एडवांस बुकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने से ही अंदाजा लग गया था कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग (Mission Impossible The Reckoning Day 1 Collection) मिल सकती है। आइए जानते हैं कि पहले दिन की कमाई का आंकड़ा कितने करोड़ तक पहुंचा है।

    Hero Image
    मिशन इम्पॉसिबल 8 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टॉम क्रूज की फिल्मों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। साल 1996 में मिशन इम्पॉसिबल से एक्शन का एक बेहतरीन सफर हुआ और अब इस पॉपुलर फ्रेंचाइजी की आठवीं मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। मिशन इम्पॉसिबस द रेकनिंग इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म है और साल 2023 में रिलीज हुई मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन का सीक्वल भी है। टॉम क्रूज की इस चर्चित फ्रेंचाइजी फिल्म का इंतजार हॉलीवुड लवर्स बेसब्री से कर रहे थे। आखिरकार आज यानी 17 मई को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में पहले ही दिन टॉम क्रूज ने अपनी मिशन इम्पॉसिबल 8 से धमाल मचा दिया है। सिनेमा लवर्स ने फिल्म को देखने के बाद सकारात्मक प्रतिक्रिया एक्स प्लेटफॉर्म पर दी। वहीं, क्रिटिक्स से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। जागरण हिंदी ने मूवी को 2.5 स्टार दिए हैं। इसके पीछे वजह है कि फिल्म में मिशन से ज्यादा बातें करते टॉम क्रूज दिखाई दिए और मूवी में एक्शन का रोमांच भी पहले पार्ट से काफी कम है।

    मिशन इम्पॉसिबल द रेकनिंग का ओपनिंग डे कलेक्शन

    किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। खासकर फिल्म के पहले दिन की कमाई को देखकर अंदाजा लग जाता है कि मूवी कितने करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाएगी। भारत में टॉम क्रूज स्टारर फिल्म के लिए पहला दिन लकी साबित हुआ। ओपनिंग डे पर मूवी का प्रदर्शन देखकर आपको हैरानी भी हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- Mission Impossible The Final Reckoning Review: एक्शन में नहीं पहले जैसा रोमांच, मिशन इम्पॉसिबल में चूक गए टॉम क्रूज?

    View this post on Instagram

    A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

    भारत में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म ने 17.19 करोड़ का कलेक्शन (Mission Impossible The Reckoning Day 1 Collection) कर लिया है। संभावना है कि इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है। खैर, अगर नहीं भी होती है तो भी इस आंकड़े को कम नहीं माना जा सकता है। हाल में रिलीज हुई बॉलीवुड की कुछ फिल्मों की ओपनिंग से यह काफी ज्यादा है। संडे को फिल्म के कलेक्शन में और ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है।

    ये भी पढ़ें- 'मैं इंडिया से बहुत...' Tom Cruise की हिंदी ने फैंस को किया इम्प्रेस, फिल्म को प्रमोट करते नजर आए एक्टर