'मैं इंडिया से बहुत...' Tom Cruise की हिंदी ने फैंस को किया इम्प्रेस, फिल्म को प्रमोट करते नजर आए एक्टर
टॉम क्रूज की फिल्म ‘Mission Impossible The Final Reckoning’ ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म में बेहतरीन स्टंट सीन्स हैं जिनकी चर्चा हो रही है। हाल ही में एक्टर ने अवनीत कौर को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें वो हिंदी बोलते नजर आ रहे हैं। फैंस टॉम क्रूज की हिंदी देखकर इम्प्रेस हो गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टॉम क्रूज की मच अवेटेड फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग 17 मई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। इसके अलावा अभिनेत्री अवनीत कौर को भी मिशन इम्पॉसिबल की कुछ इवेंट्स का हिस्सा बनते देखा गया।
अवनीत कौर ने लिया टॉम क्रूज का इंटरव्यू
बीते दिनों अभिनेत्री फिल्म के प्रीमियर के दौरान लंदन में थीं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की थीं जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो फिल्म का हिस्सा भी हो सकती हैं। हालांकि अवनीत फिल्म में हैं कि नहीं इस बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को सिर्फ प्रमोशन का हिस्सा बनने के लिए चुना गया था।
यह भी पढ़ें: Mission Impossible The Final Reckoning Advance Booking: भारत में टॉम क्रूज का जलवा! रिलीज से पहले बिकी इतनी टिकटें
हिंदी बोलते नजर आए टॉम क्रूज
वहीं हाल ही में एक्ट्रेस को हॉलीवुड स्टार कुछ प्रमोशनल कैंपेन और इंटरव्यू का हिस्सा बनते देखा गया। इस दौरान टॉम क्रूज बड़ी बेबाकी के साथ अभिनेत्री के साथ बातचीत करते नजर आए। टॉम क्रूज बड़े ही मस्ती के अंदाज में हिंदी बोलते हुए नजर आ रहे थे जोकि देखने में काफी ज्यादा क्यूट लग रहा था। इस बातचीत ने सभी का ध्यान खींचा।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बातचीत के दौरान टॉम क्रूज ने भारत के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। अभिनेता ने अपनी हिंदी बोली से प्रशंसकों को चौंका भी दिया। इस बातचीत में अवनीत कौर उनकी मदद करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में टॉम क्रूज कहते हैं, "मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। मुझ पर भरोसा करो, एक आखिरी बार।"
टॉम क्रूज़ ने आगे कहा, "मुझे भारत से बहुत प्यार है। मुझे कहना होगा कि यह पूरा अनुभव मेरी यादों में बसा हुआ है। हर एक पल। जब मैं यहां उतरा, ताजमहल देखने गया और मुंबई में समय बिताया, मुझे हर पल बहुत अच्छी तरह याद है।"
एक्टर ने जताई बॉलीवुड में काम करने की इच्छा
इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड में आगे किसी प्रोजेक्ट के लिए काम करने की इच्छा भी रखी। उन्होंने कहा,"मैं भारत वापस जाकर वहां फिल्म बनाना पसंद करूंगा। मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं, आप जो करते हैं उसे करने के लिए जिस कौशल की आवश्यकता होती है वह बहुत स्वाभाविक है। मुझे बहुत अच्छा लगता है जब किसी सीन में कोई अचानक गाना शुरू कर देता है। मुझे यह बहुत पसंद है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अलग-अलग देशों के संगीत देखते हुए बड़ा हुआ हूं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।