Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible The Final Reckoning X Review: 'टॉम क्रूज इंसान नहीं...' मिशन इम्पॉसिबल देखकर क्या बोले फैंस?

    Updated: Sat, 17 May 2025 03:20 PM (IST)

    हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम क्रूज की दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। भारत में भी उनके कई चाहने वाले हैं। अब अपनी नई फिल्म मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग को लेकर एक्टर एक बार फिर चर्चा में हैं। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कई दर्शक पहले दिन पहला शो देखने पहुंचे और सोशल मीडिया पर अपनी राय दी।

    Hero Image
    मिशन इम्पॉसिबल ट्विटर रिव्यू जानिए (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टॉम क्रूज (Tom Cruise) की मच अवेटेड मूवी मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग ( Mission Impossible The Final ) आज 17 मई, 2025 को बड़े पर्दे पर आ चुकी है। यह फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म है। ये एक और बड़ी वजह है जिसकी वजह से फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कई सारे फैंस भी फिल्म के पहले दिन का पहला शो देख चुके हैं। आइए जानते हैं जनता ने एक्स पर फिल्म का कैसा रिव्यू दिया है। एक यूजर ने लिखा,"अभी-अभी #MissionImpossible देखना समाप्त किया और #TomCruise बहुत ही शानदार हैं... यह पागलपन है, यह भावनात्मक है और सिनेमा का शानदार नमूना है #MissionImpossibleTheFinalReckoning को अंतिम भाग माना जा रहा है, उम्मीद है कि बड़े पर्दे पर इस पागलपन को और भी कई बार देखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Mission Impossible The Final Reckoning Advance Booking: भारत में टॉम क्रूज का जलवा! रिलीज से पहले बिकी इतनी टिकटें

    दूसरे ने लिखा,"#MissionImpossibleTheFinalReckoning बहुत बढ़िया है! यह मजेदार है,इसमें एक्शन है,कॉमेडी है,इमोशन हैं। मैंने रिव्यू इसलिए नहीं पड़ा क्योंकि मैं सीधे फिल्म देखना चाहता था। मुझे पता है कि मैं वैसे भी एक अद्भुत थ्रो बैक देखने जा रहा हूं जो सभी को एक साथ लाता है। शाबाश!!

    एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मिशन: इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग बहुत उलझा हुआ है। आप जितना सोच सकते हैं, उससे कम एक्शन। काफी भारी है और कई मायनों में अविश्वसनीय रूप से भरा हुआ लगता है। एक्सपोजिशन को बेहतर तरीके से संभाला गया है। जब एक्शन हो रहा है, तो यह चौंका देने वाला है। कुछ वाकई बहुत हाई हैं, लेकिन कुछ वाकई बहुत लो भी हैं।’

    फिलहाल मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है। उम्मीद है कि फिल्म अपने पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर शाम और रात के शो में फिल्म की कमाई में भारी वृद्धि होती है तो ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

    यह भी पढ़ें: कौन होगा अगला James Bond? लिस्ट में कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल