Mission Impossible The Final Reckoning X Review: 'टॉम क्रूज इंसान नहीं...' मिशन इम्पॉसिबल देखकर क्या बोले फैंस?
हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम क्रूज की दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। भारत में भी उनके कई चाहने वाले हैं। अब अपनी नई फिल्म मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग को लेकर एक्टर एक बार फिर चर्चा में हैं। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कई दर्शक पहले दिन पहला शो देखने पहुंचे और सोशल मीडिया पर अपनी राय दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टॉम क्रूज (Tom Cruise) की मच अवेटेड मूवी मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग ( Mission Impossible The Final ) आज 17 मई, 2025 को बड़े पर्दे पर आ चुकी है। यह फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म है। ये एक और बड़ी वजह है जिसकी वजह से फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार रहा।
वहीं कई सारे फैंस भी फिल्म के पहले दिन का पहला शो देख चुके हैं। आइए जानते हैं जनता ने एक्स पर फिल्म का कैसा रिव्यू दिया है। एक यूजर ने लिखा,"अभी-अभी #MissionImpossible देखना समाप्त किया और #TomCruise बहुत ही शानदार हैं... यह पागलपन है, यह भावनात्मक है और सिनेमा का शानदार नमूना है #MissionImpossibleTheFinalReckoning को अंतिम भाग माना जा रहा है, उम्मीद है कि बड़े पर्दे पर इस पागलपन को और भी कई बार देखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Mission Impossible The Final Reckoning Advance Booking: भारत में टॉम क्रूज का जलवा! रिलीज से पहले बिकी इतनी टिकटें
Just finished watching #MissionImpossible and #TomCruise is ABSOLUTELY UNMATACHABLE...
It's Mad, it's emotional and its brilliant peice of cinema❤️#MissionImpossibleTheFinalReckoning rumoured to be the final part, hoping to see many more of this madness on the big screen 🔥 pic.twitter.com/rEZsmDYmvf
— Filmy Chat (@iamteja22) May 17, 2025
दूसरे ने लिखा,"#MissionImpossibleTheFinalReckoning बहुत बढ़िया है! यह मजेदार है,इसमें एक्शन है,कॉमेडी है,इमोशन हैं। मैंने रिव्यू इसलिए नहीं पड़ा क्योंकि मैं सीधे फिल्म देखना चाहता था। मुझे पता है कि मैं वैसे भी एक अद्भुत थ्रो बैक देखने जा रहा हूं जो सभी को एक साथ लाता है। शाबाश!!
#MissionImpossibleTheFinalReckoning is great! It's fun, it's action-packed, there's humour, there's tears, there's hold-your-breath-tension and because I choose not to read reviews for movies I know I'm going to see anyway AN AMAZING THROW BACK that pulls it all together. Bravo!! pic.twitter.com/3lblEob8S9
— Mel 🫠 (@MelHaitch) May 17, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मिशन: इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग बहुत उलझा हुआ है। आप जितना सोच सकते हैं, उससे कम एक्शन। काफी भारी है और कई मायनों में अविश्वसनीय रूप से भरा हुआ लगता है। एक्सपोजिशन को बेहतर तरीके से संभाला गया है। जब एक्शन हो रहा है, तो यह चौंका देने वाला है। कुछ वाकई बहुत हाई हैं, लेकिन कुछ वाकई बहुत लो भी हैं।’
#MissionImpossible The Final Reckoning is very complicated. Less action-heavy than you may expect and in many ways feels incredibly bloated. Exposition is handled better, and when the action is happening, it’s jaw-dropping. Some really high highs, but some really low lows pic.twitter.com/GJZc0PfZf1
— Eric Hardman (@erichardman01) May 13, 2025
@TomCruise Loved #MissionImpossible a spectacular Series comes to an End This one gives audiences one of the best action thrill rides in years.
Underwater scenes are just Mind blowing@Skydance @ParamountPics #MissionImpossibleTheFinalReckoning pic.twitter.com/GdPiYBqk6e
— Deepan (@deepan460) May 17, 2025
फिलहाल मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है। उम्मीद है कि फिल्म अपने पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर शाम और रात के शो में फिल्म की कमाई में भारी वृद्धि होती है तो ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।