Dunki Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड नहीं थम रही 'डंकी' की कमाई, 300 करोड़ से महज इतने कदम पीछे
Dunki Box Office Worldwide शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म डंकी भारत में शानदार कमाई के मामले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में डंकी हर रोज कमाल करती हुई आगे बढ़ रही है। इस बीच शाह रुख खान (Shah Rukh Khan)डंकी के दुनियाभर में कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़ों की जानकारी सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Box Office Worldwide Collection: 'डंकी' शाह रुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म है। इस मूवी में शाह रुख का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला है। कॉमेडी, इमोशन ड्रामा से भरपूर 'डंकी' भारत में शानदार कमाई का परचम नहीं लहरा पाई है।
लेकिन ग्लोबली शाह रुख खान की 'डंकी' शानदार कारोबार करती हुई आगे बढ़ रही है। इस बीच 'डंकी' के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है।
वर्ल्डवाइड इतने करोड़ पहुंचा 'डंकी' का कलेक्शन
रिलीज का एक सप्ताह पूरा करने की कगार पर खड़ी 'डंकी' की कमाई रफ्तार इंडियन बॉक्स ऑफिस पर स्लो हुई है। लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 'डंकी' हर दिन अपनी छाप छोड़ती जा रही है। शाह रुख खान स्टारर 'डंकी' को ग्लोबली फैंस ने काफी पसंद किया है, जिसके चलते इस मूवी का कलेक्शन भी ठीक-ठाक रहा है।
इस बीच 'डंकी' के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा जानकारी सामने आ रही है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की दुनियाभर की कमाई के आंकड़े शेयर किए गए हैं,
जिसके मुताबिक शाह रुख खान और तापसी पन्नू की इस फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 283.13 करोड़ हो गया है। रिलीज के छठे दिन इस मूवी ने ग्लोबली करीब 26.73 करोड़ की कमाई की है। हालांकि 5वें दिन की तुलना में ये कलेक्शन काफी कम रहा है।
'डंकी' वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट
पहला दिन- 58 करोड़
दूसरा दिन- 45.50 करोड़
तीसरा दिन-53.82 करोड़
चौथा दिन- 53.91 करोड़
पांचवा दिन- 45.27 करोड़
छठा दिन- 26.73 करोड़
टोटल- 283.13 करोड़
300 करोड़ के करीब 'डंकी'
रिलीज के छठे दिन की 'डंकी' की वर्ल्डवाइड कमाई को जोड़ दिया जाए तो ये फिल्म अब 300 करोड़ के कारोबार के नजदीक पहुंच गई है। अनुमान ये लगाया जा रहा है कि सेकेंड वीकेंड पर शाह रुख खान की 'डंकी' आराम से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। ऐसे में आने वाले कुछ दिन इस मूवी के लिए बेहद अहम होने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।