Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki Day 6 Box Office Collection: धड़ाम से गिरा 'डंकी' का कलेक्शन, छठे दिन की कमाई रही महज इतनी

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 26 Dec 2023 10:18 PM (IST)

    Dunki Box Office Collection डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की लेटेस्ट फिल्म डंकी इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। इमोशनल ड्रामा फिल्म होने के नाते डंकी ने हर किसी को प्रभावित किया है। कमाई के मामले में भी ये मूवी ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। इस बीच शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर डंकी के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नंबर्स सामने आ गए है।

    Hero Image
    सामने आया डंकी का छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड फिल्म 'डंकी' को लेकर बीते समय से काफी बातचीत हुई है। शाह रुख खान स्टारर इस फिल्म की कमाई को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के पहले 5 दिन तक ठीक-ठाक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली 'डंकी' की कमाई में छठे दिन गिरावट आई है, जिसका अंदाजा लेटेस्ट आंकड़े के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। इन नबंर्स को जानकर यकीनन तौर मेकर्स को करारा झटका लग सकता है।

    'डंकी' ने छठे दिन किया इतना कारोबार

    शाह रुख खान की फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी को लेकर फैंस में तगड़ा हाइप बना हुआ था। लेकिन कमाई के मामले में 'डंकी' उतनी जबरदस्त छाप नहीं छोड़ सकी है। इस बीच डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं।

    सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार इस फिल्म ने मंगलवार को 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि फिल्म की कमाई ये अनुमानित है, सही नंबर्स आना अभी आना बाकी है। लेकिन पिछले दिनों की अपेक्षा 'डंकी' का ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद कम आंका जा रहा है।

    इससे ये साफ कहा जा सकता है कि 'डंकी' फैंस के दिलों को जीतने में नाकाम होती नजर आ रही है। शाह रुख खान के स्टारडम के हिसाब से 'डंकी' का ये कलेक्शन एवरेज आंका जा रहा है।

    दिन के हिसाब से 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

        दिन         कमाई
       पहला दिन       29.2 करोड़
       दूसरा दिन      20.12 करोड़
       तीसरा दिन      25.61 करोड़
       चौथा दिन      30.7 करोड़
       पांचवा दिन      24.32 करोड़
       छठा दिन      10.50 करोड़
       कुल     140.45 करोड़

    150 करोड़ के करीब 'डंकी'

    फिल्म 'डंकी' की कहानी इमोशनल, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है। लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म दर्शकों के ऊपर अपना जादू नहीं बिखेर पाई है। मंगलवार की कमाई के आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो शाह रुख खान की 'डंकी' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 140 करोड़ के करीब पहुंच गया है। उम्मीद ये है कि एक दो दिन में 'डंकी' 150 करोड़ के इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है।

    ये भी पढ़ें- Dunki Worldwide Collection: दुनियाभर में 'डंकी' ने मचाया गदर, वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़ के पार