Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan: अच्छा! तो इस कारण Shah Rukh Khan सोशल मीडिया पर सलमान को नहीं करते विश, अब बताई वजह

    Salman Khan Birthday सलमान खान के बर्थडे को उनके चाहने वालों से लेकर सितारे तक सेलिब्रेट कर रहे हैं। हर कोई इस खास मौके पर सलमान को जन्मदिन की बधाई दे रहा है। हालांकि इन सबके बीच हर साल की तरह इस साल भी फैंस को शाह रुख खान की विश का इंतजार था। अब शाह रुख ने बताया कि वह सलमान को सोशल मीडिया पर क्यों विश नहीं करते।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 27 Dec 2023 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    इस कारण Shah Rukh Khan सोशल मीडिया पर सलमान को नहीं करते विश / Photo- Twitter

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन धूमधाम से अपने परिवार और दोस्तों के साथ मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर फैंस से लेकर स्टार्स तक हर कोई एक्टर को ढेर सारी बधाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इन सबके बीच अगर फैंस को सलमान खान (Salman Khan)के जन्मदिन पर किसी की विश का बेसब्री से इंतजार रहता है, तो वह हैं 'डंकी' एक्टर शाह रुख खान। हालांकि, शाह रुख खान बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को सोशल मीडिया पर विश तो नहीं करते हैं, लेकिन जब भी वह मुंबई में होते हैं, तो वह सलमान से मिलने जरूर जाते हैं।

    दोनों सुपरस्टार्स की सलमान के जन्मदिन की कई तस्वीरें भी आ चुकी हैं। अब हाल ही में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan)ने बताया कि वह सलमान खान को सोशल मीडिया पर विश क्यों नहीं करते हैं।

    इस वजह से सलमान को सोशल मीडिया पर बधाई नहीं देते शाह रुख

    शाह रुख खान और सलमान खान की दोस्ती कितनी पुरानी है, ये हम सब जानते हैं। दोनों को उनके फैंस जब भी साथ देखते हैं, बस प्यार ही प्यार लुटाते हैं। हालांकि, अब किंग खान से जब एक फैन ने ये पूछा कि वह सलमान खान को सोशल मीडिया पर विश क्यों नहीं करते हैं, तो इसका जवाब शाह रुख खान ने बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया।

    यह भी पढ़ें: Dunki Songs: तापसी पन्नू और Shah Rukh Khan नया गाना हुआ रिलीज, 'डंकी' का ये सैड सॉन्ग कर देगा इमोशनल

    हाल ही में किंग खान की 'डंकी' का नया गाना रिलीज हुआ है। इस सिलसिले में ही शाह रुख खान ने एक्स अकाउंट (Twitter) पर #ASKSRK सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने सलमान खान की मिट्टी में सने हुए एक फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही फैन ने लिखा, "शाह रुख खान सर...आज बड़े भाई सलमान खान जी का जन्मदिन है"।

    फैन के याद दिलाने पर शाह रुख खान ने दिया मजेदार अंदाज

    शाह रुख खान ने फैन ने इस सवाल को नजरअंदाज नहीं किया, बल्कि मजेदार तरीके से जवाब देते हुए लिखा, "मुझे पता है और मैं उन्हें पहले ही विश कर चुका हूं। मैं ये सोशल मीडिया पर नहीं करता हूं, क्योंकि ये बहुत ही पर्सनल है ना। वैसे भाई की ये पिक्चर शानदार है"।

    आपको बता दें कि शाह रुख खान और सलमान खान जब अपने झगड़े के बाद पहली बार साथ आए थे तो फैंस खुशी से फूले नहीं समाए थे।

    यह भी पढ़ें: Dunki: Anil Grover ने किया खुलासा, बताया- सेट पर को-स्टार्स के साथ कैसे रहते हैं Shah Rukh Khan