Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki Songs: तापसी पन्नू और Shah Rukh Khan नया गाना हुआ रिलीज, 'डंकी' का ये सैड सॉन्ग कर देगा इमोशनल

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 27 Dec 2023 03:50 PM (IST)

    Main Tera Rasta Dekhunga Songs शाह रुख खान स्टारर फिल्म डंकी को लेकर इस फैंस में काफी हाइप बना हुआ है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इस गानों को फैंस ने काफी सराहा है। ऐसे में डंकी का एक और लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है जिसके बोल- मैं तेरा रास्ता देखूंगा हैं। इस गाने के साथ शाह रुख खान ने सोशल मीडिया पर बड़ी बात लिखी है।

    Hero Image
    डंकी फिल्म का ये गाना हुआ रिलीज (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Main Tera Rasta Dekhunga Songs: इमोशनल, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'डंकी' इस सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। शाह रुख खान स्टारर इस मूवी को फिल्म क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए शाह रुख खान की 'डंकी' का लेटेस्ट सॉन्ग 'मैं तेरा रास्ता देखूंगा' का वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाह रुख ने बड़ी बात लिखी है।

    'डंकी' का नया गाना आया सामने

    एक तरफ शाह रुख खान की 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। दूसरी तरफ इस फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर फैंस के दिलों को जीत रहे हैं। ऑडियो वर्जन में शाह रुख की 'डंकी' की प्लेलिस्ट पहले ही सामने आ चुकी है, जिसको फैंस ने काफी सराहा है।

    ऐसे में अब फिल्म की रिलीज के 7 दिन बाद इसका मोस्ट पॉपुलर सैड सॉन्ग 'मैं तेरा रास्ता देखूंगा' का वीडियो रिलीज हो गया है। इस गाने को लेकर शाह रुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्टर ने गाने की रिलीज की जानकारी दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    इस पोस्ट के कैप्शन में डंकी कलाकार ने लिखा है- ''इस गाने में डंकी की जर्नी के दिल के छूने वाले इमोशनल मोमेंट मौजूद हैं। हार्डी और मन्नू के अद्भुत प्रेम की झलक भी इस गाने में आपको देखने को मिल जाएगी। इसे सुनना जरूर और इस गाने की पूरी कहानी जानने के लिए थिएटर में आना जरूर, मैं आपका रास्ता देखूंगा।''

    गाने के मेकर्स की शाह रुख खान ने की तारीफ

    इसके साथ ही शाह रुख खान ने 'डंकी' के 'मैं तेरा रास्ता देखूंगा' गाने के मेकर्स की टीम की जमकर तारीफ की है। इस दौरान शाह रुख ने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम, अमिताभ भट्टाचार्य, सिंगर विशाल दद्धलानी, शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी की इस गाने को बनाने के लिए प्रशंसा की है। सही मायनों में कहा जाए तो 'डंकी' का ये नया गाना फैंस को दिलों आसानी से छू लेगा।

    ये भी पढ़ें- Dunki: Anil Grover ने किया खुलासा, बताया- सेट पर को-स्टार्स के साथ कैसे रहते हैं Shah Rukh Khan