Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki Box Office Prediction: सिनेमाघरों में पहुंची शाह रुख खान की डंकी, क्या टूटेगा 'जवान' का ओपनिंग रिकॉर्ड?

    Dunki Box Office Prediction शाह रुख खान की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर अपना मैजिक दिखाने के लिए तैयार है। फिल्म सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हो गई है। लोगों में यह जानने की भी उत्सुकता है कि क्या डंकी से शाह रुख की इस साल की पिछली दो फिल्मों का रिकॉर्ड टूटेगा। इस बारे में जागरण डॉट कॉम ने एक्सपर्ट से बात की।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Thu, 21 Dec 2023 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan, Taapsee Pannu, Vicky Kaushal from Dunki

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Box Office Prediction: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 2023 में उनकी ये तीसरी रिलीज फिल्म है। पहली दो फिल्में पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस कमाई के रिकॉर्ड्स कायम किये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब डंकी से भी वैसी ही उम्मीदें लगाई जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, ये भी उम्मीदों के परवान चढ़ने की बड़ी वजह है। आंकड़े बताते हैं कि एडवांस बुकिंग में 'डंकी' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोला है। फिल्म को लेकर बने माहौल को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में बॉक्स ऑफिस ओपनिंग को लेकर भविष्यवाणी की है।  

    कितने करोड़ की ओपनिंग लेगी 'डंकी'?

    'डंकी' शाह रुख खान के करियर की वो पहली फिल्म है, जिसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं। क्या पहली ही बार में शाह रुख खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी कमाल कर पाएगी, इस अतुल मोहन ने जागरण से बातचीत की। उन्होंने 'डंकी' की एतिहासिक ओपनिंग का दावा किया है। 

    अतुल मोहन ने बताया कि फिल्म 40-45 करोड़ तक की ओपनिंग ले सकती है। ए़डवांस बुकिंग के रुझान अच्छे हैं। लीड रोल में शाह रुख हैं और सोने पर सुहागे वाली बात है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं, जिनकी फिल्मों का अलग ही फैन बेस है। 'पठान' और 'जवान' के बाद शाह रुख अलग ही लेवल पर हैं।

    लंबी रेस का घोड़ा होगी 'डंकी'

    वहीं, डंकी को किंग खान की पिछली दो फिल्मों से कम्पेयर किए जाने पर फिल्म वितरक राज बंसल ने कहा कि 'डंकी' की शुरुआत धीमी हो सकती है, लेकिन अगर कंटेंट अच्छा हुआ, तो ये मूवी लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी। उन्होंने 35 करोड़ प्लस की ओपनिंग प्रेडिक्ट की है।

    जहां तक राजकुमार हिरानी की बात है, तो उनकी फिल्मों का बिजनेस अभी तक अच्छा ही रहा है। 'लगे रहो मुन्नाभाई (2006)' ने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस (2003)' से ज्यादा कमाई की। हिरानी ने अब तक पांच फिल्में डायरेक्ट की हैं, जिसमें हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म 'पीके' है। 

    राजकुमार हिरानी की फिल्में कलेक्शन
    लगे रहो मुन्नाभाई 75 करोड़
    मुन्नाभाई एमबीबीएस

    23.20 करोड़

    3 इडियट्स 202 करोड़
    पीके 339.50 करोड़
    संजू 341.22 करोड़

    एडवांस बुकिंग में की मोटी कमाई

    अगर 'डंकी' की एडवांस बुकिंग पर गौर करें, तो ओपनिंग डे के लिए लगाए गए अनुमान के मुकाबले फिल्म ने 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 'डंकी' के 4 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Dunki Advance Booking: एडवांस बुकिंग में बजा 'डंकी' का डंका, 4 करोड़ के पार हुआ आंकड़ा, देखें कलेक्शन