Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki vs Salaar: शाह रुख ने प्रभास की फिल्म को छोड़ा पीछे, ओपनिंग डे के लिए दोनों मूवीज ने की इतने करोड़ की कमाई

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 06:08 PM (IST)

    Dunki vs Salaar Advance Booking शाह रुख खान ने इस साल जवान और पठान जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इन दो ब्लॉकबस्टर मूवीज के बाद फैंस को अब उनकी डंकी का इंतजार है जो कि रिलीज से ज्यादा दूर नहीं है। वहीं प्रभास की फिल्म सालार भी रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी।

    Hero Image
    Dunki vs Salaar Advance Booking (File Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस क्रिसमस मूवी लवर को दो बड़ी फिल्में देखने का मौका मिलेगा। 21 और 22 दिसंबर, यह दो ऐसी डेट्स है, जिसका इंतजार लोगों को क्रिसमस से भी ज्यादा है। एक ओर शाह रुख खान की 'डंकी' रिलीज हो रही है, तो दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म 'सालार' के साथ थिएटर में एंट्री लेंगे। ‌दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें उनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सालार' की एडवांस बुकिंग

    सालार फिल्म के डायरेक्टर 'केजीएफ' फेम प्रशांत नील हैं। इस मूवी में एक बार फिर फैंस को उनका रिबेल अवतार देखने को मिलेगा। एक्शन से भरपूर यह पैन इंडिया मूवी है, जो 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा से सामने आई है।

    फिल्म ट्रैक्टर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सालार ने अभी तक के आंकड़ों में 2.35 करोड़ की कमाई कर डाली है। यहां देखें किस भाषा में फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।

    भाषा ग्रॉस कलेक्शन टिकट्स
    तेलुगु 1,45,16,295 59,014
    मलयालम 42,74,028.82 28,891
    तमिल 2,83,564 1828
    कन्नड़ 3,41,800 1889
    हिंदी 40,70,023 12,290
    ऑल इंडिया 2.35 करोड़ 1,03,912

    डंकी ने एडवांस बुकिंग में उड़ाया गर्दा

    राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इंडिया में मूवी सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज होगी। सिंगल लैंग्वेज में रिलीज होने के बावजूद फिल्म एडवांस बुकिंग में गर्दा उड़ा दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट में डंकी का अपडेटेड कलेक्शन सामने आ गया है।

    रविवार शाम तक फिल्म के 84,388 टिकट्स बिक गए। इससे मूवी का टोटल कलेक्शन 2.68 करोड़ हो गया है। यह कलेक्शन 5163 शोज के लिए बिकी टिकटों के आधार पर है।

    यह भी पढ़ें: Dunki Advance Booking: विंडो खुलते ही धड़ाधड़ बिकीं 'डंकी' की टिकट्स, बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' को चटाएगी धूल!