Move to Jagran APP

Dunki: जानें कैसे आया था राजकुमार हिरानी को फिल्म डंकी का ख्याल, क्यों शाह रुख विक्की ने चाटा एक ही नींबू?

Shah Rukh Khan Dunki Video फिल्म डंकी के रिलीज से दो दिन पहले शाह रुख खान और राजकुमार हिरानी फिल्म से जुड़े कई सवालों का जवाब दिए। हर कोई जानना चाहता है कि डंकी क्या है और इस फिल्म को बनाने का ख्याल हिरानी को कैसे और कब आया। तो चलिए आप सभी के इन सवालों का जवाब हम देते हैं।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavPublished: Mon, 18 Dec 2023 10:09 PM (IST)Updated: Mon, 18 Dec 2023 10:09 PM (IST)
शाह रुख और राजकुमार हिरानी (Photo Instagram)

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Shah Rukh Khan Dunki Video: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे हैं। किंग खान इस साल की अपनी तीसरी फिल्म डंकी  (Dunki) लेकर आ रहे हैं। जो महज दो दिन बाद पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। मूवी रिलीज से पहले अब डायरेक्टर और फिल्म कास्ट ने डंकी को लेकर कई खुलासे किए है।

जानें कैसे आया था डंकी का ख्याल

फिल्म रिलीज से दो दिन पहले शाह रुख और राजकुमार हिरानी फिल्म से जुड़े कई सवालों का जवाब दिए। हर कोई जानना चाहता है कि डंकी क्या है और इस फिल्म को बनाने का ख्याल हिरानी को कैसे और कब आया। तो चलिए आप सभी के इन सवालों का जवाब हम देते हैं। दरअसल, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजकुमार हिरानी बता रहे है कि उन्होंने पंजाब के उप्पल गांव (जालंधर के पास) के घरों के ऊपर अल-अलग तरह की डिजाइन की हुई पानी टंकी बनी देखी। उसे देखने के बाद पहले तो मुझे काफी फनी लगा, लेकिन कही न कही में काफी से उत्सुक था कि आखिर ये क्यों बनी है और इसका का मतलब है।  

डायरेक्टर ने आगे बताया कि जब मैनें इसके बारे में डिटेल्स निकाली तो मालूम हुआ कि जिस फैमिली से अगर कोई बंदा विदेश जाता है तो वह अपने घर के ऊपर टशन में आकर इस तरह की टंकी बनाते है। उनके लिए यह एक गर्व की बात होती है। किसी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी लगा रखी है क्योंकि उनके घर से कोई अमेरिका में रहता है।

फिल्म में विक्की और शाह रुख ने चाटे नींबू

फिल्म के आइडिया के साथ-साथ शाह रुख खान ने फिल्म का एक मजेदार किस्सा भी साझा किया। जो विक्की कौशल से जुड़ा हुआ है। किंग खान ने बताया कि डंकी में विक्की और मैंने एक-दूसरा का झूठा नींबू की खाया है।

उन्होंने कहा, ''क्लासरूम के जो सीन हैं...इसके अंदर एक ऐसा सीन है जहां मैं निंबू भाई बन चुका हूं विक्की कौशल का। लॉग ब्लड ब्रदर्स बनते हैं, मैं निम्बू ब्रदर्स बन चूका हूं। बहुत प्रेम हो चुका है। एक दो बार तो उसने मुझे फोन करके भी बोला कि 'कटरीना से मैंने जल्दी शादी कर ली। अगर शादी नहीं होती तो मैं आप से कर लेता।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.