Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki Advance Booking: एडवांस बुकिंग में बजा 'डंकी' का डंका, 4 करोड़ के पार हुआ आंकड़ा, देखें कलेक्शन

    Dunki Advance Booking शाह रुख खान इस साल की अपनी आखिरी फिल्म डंकी के साथ कुछ ही दिनों में हाजिर होने वाले हैं। उनकी पिछली दो मूवीज की तरह फैंस को इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है। इंडिया और विदेश में डंकी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। भारत में केवल एक भाषा में रिलीज हो रही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन किया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 18 Dec 2023 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan film Dunki Poster. Photo Credit: Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Advance Booking: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) इस साल फिल्म 'डंकी' के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं। 'पठान' और 'जवान' के बाद फैंस उन्हें 'डंकी' में कॉमेडी रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसकी एक बानगी एडवांस बुकिंग में देखने को मिल रही है, जिसमें फिल्म की टिकट्स धड़ल्ले से बिक रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार पर्दे पर साथ दिखेगा हिरानी और शाह रुख का कमाल!

    'डंकी' राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म है। यह पहली बार होगा, जब हिरानी के डायरेक्शन में शाह रुख खान की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की रिलीज को तीन दिनों का वक्त बचा है। एडवांस बुकिंग में यह मूवी रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट में डंकी का लेटेस्ट कलेक्शन सामने आ चुका है।

    एडवांस बुकिंग में 'डंकी' ने की इतनी कमाई

    'डंकी' मूवी केवल हिंदी भाषा में रिलीज हो रही है। सिंगल लैंग्वेज में रिलीज के बावजूद फिल्म ने एडवांस बुकिंग में उम्मीद से बेहतर कलेक्शन किया है। अभी तक की रिपोर्ट में, डंकी के एक लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। सैकनिल्क में बताया गया है कि फिल्म के 1,44,646 टिकट्स बिक गए हैं। ऐसे में 'डंकी' ने 4.46 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। यह आंकड़े 6400 शोज के लिए बिकी टिकट्स के आधार पर है।

    'सालार' के साथ है टक्कर

    'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। वहीं, 22 को प्रभास की 'सालार' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऑडियंस को बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर होते देखने को मिलेगी। 'डंकी' के मुकाबले 'सालार' ने 3.6 करोड़ की कमाई की है। यह तब है जब प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Dunki vs Salaar: शाह रुख ने प्रभास की फिल्म को छोड़ा पीछे, ओपनिंग डे के लिए दोनों मूवीज ने की इतने करोड़ की कमाई