नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Box Office Collection Day 14: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म दृश्यम 2 को रिलीज हुए अब पूरे दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। दृश्यम 2 पूरे हफ्ते लोगों को टिकट खिड़की पर खींचने में कामयाब साबित हो रही है। फिल्म ने दो हफ्तों के अंदर ही 150 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। जिस तरह से दृश्यम 2 ने अपना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बनाकर रखा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ में भी शामिल हो जाएगी। गुरुवार को भी फिल्म का कलेक्शन काबिल-ए-तारीफ रहा।
यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor Video: तिरुमला के दर्शन करने आंध्र प्रदेश पहुंची जाह्नवी कपूर, घुटने के बल बैठ लिया आशीर्वाद
नोट छाप रही दृश्यम 2
अजय देवगन, अक्षय खन्ना और तब्बू स्टारर दृश्यम 2 बीते महीने 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और ओपनिंग डे पर ही लगभग 15 करोड़ कमा लिए। इसके बाद फिल्म ने छलांग लगाई और दूसरे दिन 21 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। इसके साथ ही पहले वीकेंड पर दृश्यम 2 का कलेक्शन 64 करोड़ के पार पहुंच गया। वीकेंड के अलावा भी पूरे हफ्ते दृश्यम 2 नोट छाप रही है। अब तक फिल्म की कमाई 4 करोड़ के ऊपर ही बनी हुई है।
14 वें दिन कमाए इतने करोड़
दृश्यम 2 के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, दृश्यम 2 ने 28 नवंबर यानी सोमवार को 5.44 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 5.15 करोड़ और बुधवार को 4.68 करोड़ रहा। वहीं, बात 14 वें दिन यानी गुरुवार की करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, दृश्यम 2 ने 4.30 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही दो हफ्तों में दृश्यम 2 का देशभर में नेट कलेक्शन लगभग 163.47 करोड़ हो गया है। दृश्यम 2 का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस तरह है...
- पहला दिन- Rs. 15.38 करोड़
- दूसरा दिन- Rs. 21.59 करोड़
- तीसरा दिन- Rs. 27.17 करोड़
- चौथा दिन- Rs. 11.87 करोड़
- पांचवां दिन- Rs. 10.48 करोड़
- छठवां दिन- Rs. 9.55 करोड़
- सातवां दिन- Rs. 8.62 करोड़
- आठवां दिन- Rs. 7.87 करोड़
- नौवां दिन- Rs. 14.05 करोड़
- दसवां दिन- Rs. 17.32 करोड़
- ग्यारहवां दिन- Rs. 1.47 करोड़
- बारहवां दिन- Rs. 5.44 करोड़
- तेरहवां दिन- Rs. 5.15 करोड़
- चौदहवां दिन~ Rs. 4.30 करोड़
- कुल कमाई~ Rs. 163.47 करोड़
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra Wedding Anniversary: प्रियंका की इंगेजमेंट रिंग के चक्कर में निक ने बंद करा दी थी लग्जरी शॉप
मलयालम फिल्म का है रीमेक
दृश्यम 2 की बात करें तो फिल्म के पहले पार्ट को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। वहीं, पार्ट 2 को अभिषेक पाठक ने निर्देशित किया है। दृश्यम 2 के एक लंबे शेड्यूल की शूटिंग मुंबई और गोवा में हुई है, जबकि कुछ पार्ट की शूटिंग हैदराबाद में भी हुई है। दृश्यम 2 इसी नाम की मलयालम फिल्म का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म में साउथ सुपर स्टार मोहन लाल ने मुख्य भूमिका निभाई है।