Sardaar Ji 3 Collection: पाकिस्तान में दिलजीत-हानिया की 'सरदार जी 3' का धमाका, तोड़ा 'सुल्तान' का रिकॉर्ड
दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) पाकिस्तान में रिलीज हुई। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां तक कि सलमान खान स्टारर सुल्तान को भी पछाड़ दिया है। विवादों के बीच पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में कितना कमाया जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सरदार जी 3 को लेकर एक तरफ भारत में विवाद हो रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में इस फिल्म ने इतना तगड़ा कलेक्शन कर लिया है कि इसके आगे सलमान खान की सुल्तान मूवी भी पीछे हो गई है। दो दिन में सरदार जी 3 ने धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है।
दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की लेटेस्ट मूवी सरदार जी 3 को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हानिया का किसी पंजाबी फिल्म में डेब्यू करना नेटिजंस को पसंद नहीं आ रहा है। भारत में फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन पाकिस्तान में इसे रिलीज किया गया।
भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच पड़ोसी मुल्क में सरदार जी 3 को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने दो दिन में करोड़ों रुपये कमा लिए हैं। यहां तक कि सलमान खान की सुल्तान को भी पीछे छोड़ दिया है।
पाकिस्तान में सरदार जी 3 का कलेक्शन
27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सरदार जी 3 ने ओवरसीज मार्केट के साथ-साथ पाकिस्तान में भी अच्छा कलेक्शन किया है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने सिर्फ पाकिस्तान में 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं, बाकी रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म का पहले दिन का ओवरसीज कलेक्शन 4 से 5 करोड़ रुपये के बीच में है।
यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तानी का पैसा नहीं डूबेगा' Diljit Dosanjh के सपोर्ट में उतरे जावेद अख्तर, बोले- 'उसे पता होता तो...'
अगर यह सच है तो ओवरसीज बाजार में सरदार जी 3 ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान को भी पछाड़ दिया है। पहले दिन सुल्तान ने ओवरसीज में करीब 3 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी है।
क्यों हो रहा है सरदार जी 3 में विवाद?
पंजाबी हॉरर कॉमेडी मूवी सरदार जी 3 में दिलजीत दोसांझ के साथ हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हानिया ने भारतीय मिशन ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्ण बताया था जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना सहनी पड़ी थी। यहां तक कि हानिया समेत कई पाक सेलेब्स का इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत में ब्लॉक कर दिया गया। अब इस बीच दिलजीत की फिल्म में हानिया का नजर आना, लोगों को रास नहीं आ रहा है। खैर, इन विवादों पर दिलजीत ने चुप्पी साध रखी है और वह लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।