'पाकिस्तानी का पैसा नहीं डूबेगा' Diljit Dosanjh के सपोर्ट में उतरे जावेद अख्तर, बोले- 'उसे पता होता तो...'
लेटेस्ट पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) के चलते दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं और उनकी देश के प्रति वफादारी पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब जावेद अख्तर ने उनके सपोर्ट में बयान दिया है और दिलजीत को बेचारा बताया है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ इन दिनों विवादों में हैं। इसकी वजह उनकी लेटेस्ट फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) है जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) नजर आ रही हैं। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक एक्ट्रेस हानिया के फिल्म में शामिल होने के चलते लोग दिलजीत दोसांझ से खफा हैं।
सोशल मीडिया पर दिलजीत और सरदार जी 3 के मेकर्स को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। कई सेलिब्रिटीज भी एक्टर की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जो खुलकर दिलजीत का सपोर्ट कर रहे हैं। इस लिस्ट में स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) भी शामिल हैं। हाल ही में, उन्होंने दिलजीत के सपोर्ट में बयान दिया और सरदार जी 3 के भारत में बैन पर भी बात की है।
दिलजीत दोसांझ को जावेद ने बताया बेचारा
जावेद अख्तर ने दिलजीत को बेचारा बुलाते हुए कहा कि इन सब में उनकी कोई गलती नहीं है। उनका कहना है कि सरदार जी 3 की शूटिंग तो पहलगाम आतंकी हमले के पहले ही हो गई थी। एनडीटीवी के साथ बातचीत में दिलजीत दोसांझ ने कहा, "अब क्या करे बेचारा। मूवी पहले ही शूट हो गई थी। उसको पता तो नहीं था कि ऐसा होगा। इस में पाकिस्तानी आदमी का पैसा तो नहीं डूबेगा। हिंदुस्तान का पैसा डूबेगा। तो फिर क्या फायदा?"
यह भी पढ़ें- Border 2 से Diljit Dosanjh की एग्जिट पर रुपाली गांगुली ने दिया रिएक्शन, कहा- 'फिल्म में ऐसे एक्टर को देखना...'
Photo Credit - X
सरकार-सेंसर बोर्ड को दिखानी चाहिए सहानुभूति
जावेद अख्तर ने आगे कहा, "उसको पहले पता होता ये होने वाला है तो वह थोड़ी न लेता पाकिस्तानी एक्ट्रेस को। मुझे लगता है किसरकार और सेंसर बोर्ड को इस मामले में थोड़ी सहानुभूति दिखानी चाहिए और कहो कि ऐसा दोबारा मत करना, लेकिन चूंकि तुमने यह फिल्म पहले भी बनाई है तो इसे रिलीज कर दो। मगर ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।"
पाकिस्तान में भी रिलीज हुई सरदार जी 3
पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए थे। इस मामले के दो महीने बाद ही दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी 3 का ट्रेलर जारी किया जिसमें हानिया आमिर (Hania Aamir) की मौजूदगी पर बवाल मच गया। यह फिल्म भारत में छोड़कर ओवरसीज में रिलीज हुई। यहां तक कि पाकिस्तान में भी सरदार जी 3 को रिलीज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।