विवाद के बीच Sardaar Ji 3 से Neeru Bajwa ने झाड़ा पल्ला? डिलीट किया ट्रेलर-गाना, Hania Aamir भी अनफॉलो!
दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग को लेकर बवाल मचा है। इस बीच सरदार जी 3 की एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) के फिल्म से जुड़े पोस्ट्स डिलीट करने की खबर आ रही है।

नीरू बाजवा ने डिलीट किया सरदार जी 3 के पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नीरू बाजवा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में फंसी हुई है। फिल्म भले ही ओवरसीज मार्केट में रिलीज हुई है, लेकिन भारत में इसको लेकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के लिए बॉलीवुड के दरवाजे बंद कर दिए गए थे। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ही ब्लॉक नहीं हुए, बल्कि जिन पाक सेलेब्स ने यहां काम किया, उनके पोस्टर्स भी रिमूव कर दिए गए।
सरदार जी 3 पर मचा बवाल
इन सबके बीच दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) को देखना शॉकिंग रहा। आलोचना और विरोध के बावजूद अभिनेता फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और विवादों पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस बीच फिल्म की लीड हीरोइन नीरू बाजवा ने एक बड़ा कदम उठा लिया है।
यह भी पढ़ें- 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर की कास्टिंग के बीच कनाडा की यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, दिलजीत दोसांझ पर कराएगी कोर्स
नीरू बाजवा ने उठाया बड़ा कदम
रेडिट यूजर्स की मानें तो हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर उठे बवाल के बाद नीरू बाजवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सरदार जी 3 से जुड़े सारे पोस्ट्स डिलीट कर दिए हैं। रेडिट ने लिखा है कि नीरू के पोस्ट डिलीट करने के बाद दिलजीत दोसांझ ने भी उनके साथ एक गाना और मूवी का ट्रेलर हटा दिया है। कहा जा रहा है कि कैनेडियन-पंजाबी एक्ट्रेस नीरू ने हानिया आमिर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। हालांकि, दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Neeru bajwa have unfollowed hania and diljit in turn have deleted trailer and song with Neeru
byu/Mysterious_Tell6815 inBollyBlindsNGossip
क्यों हो रहा है सरदार जी 3 पर विवाद?
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस मिशन की कई पाक सेलेब्स ने आलोचना की थी और हानिया आमिर ने इसे कायरतापूर्ण बताया था। इसके बाद उन्हें भारतीय ऑडियंस की तरफ से खूब ट्रोल किया गया था। अब पंजाबी फिल्म में एक्ट्रेस की कास्टिंग के चलते दिलजीत को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- 'Diljit का पासपोर्ट रद्द हो' सरदार जी 3 में Hania Aamir की कास्टिंग पर बवाल, FWICE ने PM मोदी से की डिमांड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।