'सरदार जी 3' में हानिया आमिर की कास्टिंग के बीच कनाडा की यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, दिलजीत दोसांझ पर कराएगी कोर्स
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ को अपनी नई फिल्म "सरदार जी 3" में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट करने पर भारत में भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस विवाद के बावजूद, कनाडा की टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी (टीएमयू) ने 2026 के अंत में दिलजीत के वैश्विक सांस्कृतिक और संगीत प्रभावों पर एक विशेष पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। यह किसी पंजाबी कलाकार पर पहला कनाडाई विश्वविद्यालय अकादमिक कार्यक्रम होगा, जो उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और प्रभाव को दर्शाता है, जबकि भारत में उनकी देशभक्ति पर सवाल उठ रहे हैं।
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म सरदार जी 3 (सोशल मीडिया फोटो)
रोहित कुमार, चंडीगढ़। पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट करने के फैसले से देश में नाराजगी के बीच कनाडा की टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी (टीएमयू) ने दिलजीत पर आधारित एक विशेष पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। जिसमें उनके सांस्कृतिक और संगीत प्रभावों का वैश्विक स्तर पर अध्ययन किया जाएगा।
दिलजीत भारत में आलोचना का सामना कर रहे हैं। टीएमयूके क्रिएटिव स्कूल की ओर से यह पाठ्यक्रम 2026 के अंत में शुरू किया जाएगा। इसमें दिलजीत के पंजाबी संगीत, वैश्विक पाप संस्कृति और प्रवासी पहचान में योगदान को प्रमुख रूप से शामिल किया जाएगा। यह घोषणा टोरंटो के एनएक्सएनइ फेस्टिवल में हुए बिलबोर्ड समिट के दौरान की गई।
पहली बार कराया जा रहा कोर्स
यह पहली बार है जब किसी कनाडाई विश्वविद्यालय ने किसी पंजाबी कलाकार पर अकादमिक कार्यक्रम शुरू किया है।टीएमयू में असिस्टेंट प्रोफेसर डा चार्ली वाल-एंड्रयूज़ ने कहा कि दिलजीत ने पंजाबी संगीत के सांस्कृतिक प्रभाव और आर्थिक क्षमता को विश्व स्तर पर प्रस्तुत किया है। यह पाठ्यक्रम यह भी दिखाएगा कि दिलजीत का काम कैसे संस्कृतियों के बीच सेतु का कार्य करता है, दक्षिण एशियाई समुदायों को एकजुट करता है, और रचनात्मक उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करता है।
बिलबोर्ड यूके और कनाडा के प्रेसिडेंट मो घोनीम ने दिलजीत को इस कार्यक्रम के लिए उपयुक्त चयन बताया और कहा कि वह पीढ़ियों को जोड़ने और सीमाओं से परे जाने की क्षमता रखते हैं।
ध्यान रहे कि दलजीत के दिल-ल्यूमिनाटी टूर ने भारत के बाहर का सबसे बड़ा पंजाबी कॉन्सर्ट रिकॉर्ड किया, वहीं 2023 के कोचेला फेस्टिवल में वह परफार्म करने वाले पहले पंजाबी कलाकार बने। 2024 में ‘अमर सिंह चमकीला’ में उनकी भूमिका की व्यापक सराहना हुई और 2025 के मेट गाला में उनकी पहली उपस्थिति ने उन्हें सांस्कृतिक राजदूत के रूप में स्थापित कर दिया।
विवादों में घिरी नई फिल्म
हालांकि, उनकी नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ भारत में विवादों में घिर गई है। यह फिल्म 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी, जिसमें दिलजीत के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर हैं। दिलजीत इस फिल्म के निर्माता भी हैं।
फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार नासिर चिन्योती और डैनियल खावर भी हैं। अप्रैल 22 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 नागरिक मारे गए) के बाद बढ़े भारत-पाक तनाव के बीच इस कास्टिंग को लेकर तीव्र आलोचना हो रही है।
बीती 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर की गई ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई के बाद यह भावना और अधिक उग्र हो गई है।‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, लेकिन यह भारत में जियो-ब्लॉक कर दिया गया है और यूट्यूब पर 'यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं है' का संदेश दिखता है।
फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज (एफडब्लयूआइसीइ) ने सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म को प्रमाणपत्र न देने की मांग की है, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकार शामिल हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी विरोध तेज हो गया है।
दिलजीत दोसांझ को बताया खालिस्तानी
उपयोगकर्ता दिलजीत पर राष्ट्रीय भावना से गद्दारी और देशभक्ति की कमी के आरोप लगा रहे हैं। एक्स पर एक पोस्ट में उन्हें खालिस्तानी बताया गया और हानिया आमिर के कथित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विरोधी बयानों पर सवाल उठाए गए।
हालांकि, इस तरह की टिप्पणियों या आइएसआई से जुड़ाव का कोई प्रमाणित सबूत नहीं है। एक अन्य यूज़र ने लिखा आपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद हानिया आमिर के साथ फिल्म करने वाले दिलजीत दोसांझ को शर्म आनी चाहिए, देशभक्ति कहां गई? यह पहला मौका नहीं है जब दिलजीत को विवादों का सामना करना पड़ा है।
कोचेला 2023 के दौरान उन्होंने एक भारतीय झंडा लिए प्रशंसक की ओर इशारा किया था, जिसे कुछ लोगों ने झंडा नीचे करने का संकेत माना और इसे अपमानजनक बताया। बाद में दिलजीत ने स्पष्ट किया कि उनका इरादा एकता का संदेश देने का था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।