Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Diljit का पासपोर्ट रद्द हो' सरदार जी 3 में Hania Aamir की कास्टिंग पर बवाल, FWICE ने PM मोदी से की डिमांड

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 03:15 PM (IST)

    सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। इस फिल्म को लेकर बवाल हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग को लेकर है। भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच एक्ट्रेस का दिलजीत दोसांझ की फिल्म में दिखाई देने के चलते FWICE ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है।

    Hero Image

    सरदार 3 की टीम पर भड़के FWICE । फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और उनकी आगामी फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) की टीम विवादों में फंस गई है। फिल्म में ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करने वालीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की सरदार जी 3 में कास्टिंग को लेकर अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (FWICE) ने आपत्ति जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FWICE ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि वे दिलजीत दोसांझ और सरदार जी 3 की टीम के खिलाफ सख्त एक्शन लें। FWICE ने गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी दिलजीत, गुनबीर, मनमोर्ड और अमर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हुए एक लेटर लिखा है।

    हानिया आमिर की कास्टिंग पर भड़के लोग

    ANI के मुताबिक, FWICE ने लेटर में कहा है, "हानिया आमिर सिर्फ एक विदेशी कलाकार नहीं हैं। वह भारत के खिलाफ मुखर प्रचारक हैं, जिन्होंने अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हमारे सैन्य बलों का मजाक उड़ाने, भारत को सार्वजनिक रूप से गाली देने और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों को बेशर्मी से सही ठहराने के लिए किया है। किसी भी भारतीय फिल्म में उनका शामिल होना हर भारतीय नागरिक, हर शहीद और सीमा पार आतंकवाद से प्रभावित हर परिवार का अपमान है।"

    यह भी पढ़ें- 'सरदार जी 3' फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर आपत्ति, बरेलवी मौलाना ने की बहिष्कार की अपील

    दिलजीत दोसांझ की वफादारी पर उठे सवाल

    FWICE ने आगे कहा, "दलजीत दोसांझ, गुनबीर सिंह सिद्धू, मनमोर्द सिद्धू और निर्देशक अमर हुंदल पूरी तरह से उनके बैकग्राउंड से वाकिफ हैं और आधिकारिक सरकारी निर्देशों और इंडस्ट्री-वाइड बैन्स की बेशर्मी से अवहेलना करते हुए उन्हें कास्ट करने का फैसला किया। यह साबित करता है कि उनकी निष्ठा वफादारी कहां है। उनके एक्शंस उस राष्ट्र के साथ धोखा है जिसने उन्हें प्रसिद्धि, पैसा और पहचान दी।"

    लेटर में आगे कहा गया, "यह हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले हर सैनिक, शहीद के शोक में डूबे हर परिवार और भारतीय ध्वज के नीचे गर्व से खड़े हर नागरिक का सीधा अपमान है। इसलिए हम बिना किसी संकोच के मांग करते हैं कि भारत सरकार इसे एक गंभीर उल्लंघन के रूप में देखे।" यही नहीं, FWICE ने मांग की है कि दिलजीत दोसांझ समेत बाकी टीम का पासपोर्ट बिना देरी के रद्द कर दिया जाए।

    मालूम हो कि सरदार जी 3 सिर्फ विदेशों में रिलीज होगी। भारत में इसका प्रीमियर नहीं होगा। सिनेमाघरों में यह फिल्म 27 जून को दस्तक दे रही है।

    यह भी पढ़ें- 'सरदार जी 3' में PAK कलाकारों के काम करने पर आपत्ति, बरेलवी मौलाना ने फिल्म पर रोक और दिलजीत दोसांझ को गिरफ्तार करने की अपील की