Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border 2 से Diljit Dosanjh की एग्जिट पर रुपाली गांगुली ने दिया रिएक्शन, कहा- 'फिल्म में ऐसे एक्टर को देखना...'

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 12:21 PM (IST)

    बॉलीवुड और पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों विवादों में हैं। इसकी वजह सरदार जी 3 में हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग है। कई सेलेब्स ने दिलजीत की क्लास लगाई और अब अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली ने भी इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ पर भड़कीं रुपाली गांगुली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर मिशन के जरिए तबाह किया था। इस मिशन के बाद पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था और सेलेब्स की एंट्री भी भारतीय सिनेमा में बंद कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर की कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने निंदा की थी जिनमें से एक हानिया आमिर (Hania Aamir) भी हैं। पाक एक्ट्रेस हानिया ने ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्ण बताया था। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिलजीत दोसांझ की लेटेस्ट मूवी सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) में हानिया का दिखना भारतीय फैंस के लिए एक बड़े झटके जैसा था।

    क्या बॉर्डर 2 से आउट हुए दिलजीत दोसांझ?

    सरदार जी 3 में हानिया आमिर के शामिल होने के बाद से ही दिलजीत दोसांझ ट्रोल्स के निशाने आ गए हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि अभिनेता को सनी देओल और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) से निकाल दिया गया है और उनकी जगह किसी और एक्टर ने ले ली है। अब रुपाली गांगुली ने इन रिपोर्ट्स पर रिएक्ट करते हुए दिलजीत की क्लास लगाई है। 

    यह भी पढ़ें- 'सभी कंटेंट डिलीट...' Sardaar ji 3 कंट्रोवर्सी पर Diljit के सपोर्ट में आए Jasbir Jassi, कहा- 'फिर चोरी मत करो'

    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    दिलजीत पर भड़कीं रुपाली गांगुली

    अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली ने अपने एक्स हैंडल में लिखा, "बॉर्डर एक ऐसी फिल्म थी जिसने हमारे देश के लोगों में गहरी देशभक्ति जगाई। बॉर्डर 2 में एक ऐसे अभिनेता को देखना वाकई निराशाजनक और निराश करने वाला है जो देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पहचानने में असफल रहता है।"

    रुपाली गांगुली ने आगे कहा, "उस अभिनेता को फिल्म से निकालकर स्पष्टता और दृढ़ विश्वास दिखाने के लिए निर्माताओं को बधाई। एक ऐसी फिल्म जो हमारे सैनिकों और राष्ट्रीय गौरव का जश्न मनाती है, उसमें हर पहलू में उस भावना को दिखाना चाहिए। राष्ट्रीय गौरव के बारे में एक फिल्म में कन्फ्यूज वफादारी के लिए कोई जगह नहीं है। जय हिंद।"

    मालूम हो कि दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और हानिया आमिर स्टारर फिल्म सरदार जी 3 को सिर्फ विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- भारत ने तोड़ा दिल तो पड़ोसी ने दिया साथ...पाकिस्तान में रिलीज होगी Diljit Dosanjh की फिल्म Sardaar ji 3