भारत ने तोड़ा दिल तो पड़ोसी ने दिया साथ...पाकिस्तान में रिलीज होगी Diljit Dosanjh की फिल्म Sardaar ji 3
दिलजीत दोसांझ की आने वाली पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar ji 3) को पाकिस्तान में 27 जून को रिलीज करने की तैयारी है। यह खबर भारत भर के प्रशंसकों को हैरान और निराश कर रही है। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव की वजह से ये फैसला लिया गया था कि पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में कास्ट किया ना जाए।
सरदार जी 3 में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की मच अवेटेड फिल्म सरदार जी 3 के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में हैं। 27 जून को फिल्म रिलीज होनी है लेकिन इसकी मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही। दरअसल इस मूवी में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया है जिसके बाद से ये सारा बवाल शुरू हुआ।
विदेश में रिलीज होगी फिल्म
इसके बाद से ये फैसला लिया गया कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी लेकिन इसे विदेश में रिलीज किया जाएगा। कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए दिलजीत ने घोषणा की थी कि यह विदेश में रिलीज होगी, हालांकि, पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया गया था। दिलजीत ने खुद भी इस मामले में बयान दिया था कि चीजें उनके कंट्रोल में नहीं हैं। वहीं अब पड़ोसी देश ने भी एक दिलजीत की फिल्म को लेकर एक खुशखबरी सुनाई है।
यह भी पढ़ें: 'हर चीज में पॉलिटिक्स...' पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने पर बोलीं Lakshmi Manchu, कहा -भारत को डर क्यों?
पाकिस्तान के पीवीआर ने शेयर किया पोस्ट
विवादों के बीच खबर है कि 27 जून को सरदार जी 3 पाकिस्तान में रिलीज होने जा रही है। पाकिस्तान स्थित मूवी थियेटर सिनेगोल्ड प्लेक्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई पोस्ट के अनुसार, दिलजीत और हानिया अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को देश में रिलीज होने वाली है। उन्होनें पोस्ट लिखा- "इंतजार खत्म हुआ। सरदार जी वापस आ गए हैं! सरदार जी 3 कॉमेडी, ड्रामा और देसी पागलपन के साथ 27 जून को बड़े पर्दे पर आ रही है! फुल पंजाबी एंटरटेनर के लिए तैयार हैं? इसे सबसे पहले सिनेगोल्ड प्लेक्स पर देखें। अभी अपनी टिकटें बुक करें।" यह पोस्ट कुछ दिन पहले शेयर की गई थी। सिनेगोल्ड प्लेक्स के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची में थिएटर हैं।
View this post on Instagram
फिल्म को लेकर क्यों मचा बवाल?
सरदार जी 3, एक लोकप्रिय पंजाबी कॉमेडी फ्रैंचाइज है,जो हनिया की कास्टिंग के कारण जांच के दायरे में आ गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस वजह से कई लोग दिलजीत के फिल्म को प्रमोट करने के फैसले को 'असंवेदनशील' मानते हैं।
मेकर्स ने दी थी सफाई
वहीं मेकर्स ने इस मामले में अपनी सफाई दी थी। उनका कहना है कि फिल्म की शूटिंग फरवरी के आसपास की गई थी जबकि पहलगाम हमला अप्रैल में हुआ था इसलिए इन दोनों चीजों का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, "इस संवेदनशील समय में हम अपने देश और अपने साथी देशवासियों के साथ एकजुट हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हमने स्थिति के अनुकूल होने तक फिल्म या इसकी किसी भी प्रचार सामग्री को भारत में रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।