Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर चीज में पॉलिटिक्स...' पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने पर बोलीं Lakshmi Manchu, कहा -भारत को डर क्यों?

    तेलुगु अभिनेत्री लक्ष्मी ने फिल्म 'डिपार्टमेंट' के जरिए साल 2012 में बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। इसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे।फिलहाल एक्ट्रेस पाकिस्तानी एक्टर्स के सपोर्ट में दिए बयान को लेकर चर्चा में हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 25 Jun 2025 06:20 PM (IST)
    Hero Image

    लक्ष्मी मांचू ने एक्टर्स के बैन पर क्या कहा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल इस फिल्म में नीरू बाजवा और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आएंगी। वह पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर लगे बैन के बाद से पूरा देश आक्रोश में है। अब इस मामले में तेलुगु अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने अपनी राय रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मी ने क्या की अपील?

    लक्ष्मी ने भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत में पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्रतिबंधित होने के साथ, लक्ष्मी ने दोनों देशों के बीच एकता की अपील की, भारत की गर्मजोशी की कमी पर सवाल उठाया और पूछा कि अभिनेता राष्ट्र के लिए खतरा कैसे हो सकते हैं?

    Diljit (6)

    यह भी पढ़ें: एक गलती के कारण Sardaar Ji दिलजीत दोसांझ बने सबके दुश्मन? Mika Singh ने सिंगर को FAKE बताकर खोला राज

    लोगों का स्वागत करो -लक्ष्मी

    लक्ष्मी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा,"कला का राजनीतिकरण मत करो। उन लोगों पर कार्रवाई करो जो परेशानी पैदा कर रहे हैं। आप हर किसी पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा सकते और ना नहीं कह सकते। हमारा विकास कहां है? हमारी गर्मजोशी कहां है? भारतीयों के तौर पर हमने इन सभी लोगों का खुले दिल से स्वागत किया है।"

    भारत के लिए खतरा?

    उन्होंने कहा, "अब हमारा दिल कहां है? वे एक अभिनेता के पीछे क्यों पड़े हैं? वे भारत के लिए क्या खतरा हैं, और उनके इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगाना? जैसे आप कितने असुरक्षित हैं?" अभिनेत्री ने कहा कि फूट डालो और राज करो की नीति अपनाने के बजाय लोगों को साझा आधार तलाशने और एक साथ दुश्मन से लड़ने के लिए एकजुट होने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। लक्ष्मी ने कहा कि जब बात कलाकारों की आती है तो उन्हें दुख होता है, क्योंकि हर कोई सिर्फ फिल्में कर रहा है, जबकि मनोरंजन करने वालों का काम समाज को आईना दिखाना और यह दर्शाना है कि वास्तव में क्या चल रहा है।

    एक तरफ जहां लोग सरदार जी 3 को बॉयकाट करने की बात कर रहे हैं। वहीं दिलजीत ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें: 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर की कास्टिंग के बीच कनाडा की यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, दिलजीत दोसांझ पर कराएगी कोर्स