Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक गलती के कारण Sardaar Ji दिलजीत दोसांझ बने सबके दुश्मन? Mika Singh ने सिंगर को FAKE बताकर खोला राज

    सरदारजी का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही लगातार दिलजीत दोसांझ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सिंगर और पंजाबी एक्टर की इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं, जिसे देखकर भारतीयों का गुस्सा भड़क उठा है। बी प्राक के बाद अब हाल ही में सिंगर मीका सिंह ने दिलजीत को उनके इस निर्णय की वजह से फटकार लगाई: 

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 25 Jun 2025 09:28 AM (IST)
    Hero Image

    मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को सुनाई खरी-खोटी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों में ही पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी' 3 थिएटर में दस्तक देने वाली है, लेकिन उससे पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है। ओवरसीज में तो फिल्म इस महीने के एंड में रिलीज हो रही है, लेकिन इंडिया में इसे बैन करने की मांग लगातार उठ रही है। FWICE ने सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को इंडिया में रिलीज के लिए सर्टिफिकेट न देने की गुजारिश की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सब विवादों की वजह है सरदारजी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का होना। फैंस के बाद अब हाल ही में दिलजीत दोसांझ के इस फैसले की आलोचना इंडस्ट्री भी कर रही है। बीते दिनों बी-प्राक ने अपना गुस्सा व्यक्त किया था और अब सिंगर मीका सिंह दिलजीत पर बरस पड़े हैं। 

    मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को सुनाई खरी खोटी

    मीका सिंह ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ को फटकार लगाते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उनका बयान है। इस पोस्ट में सिंगर ने दिलजीत को 'फेक सिंगर' और 'गैरजिम्मेदार' बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, "ये हम सब जानते हैं कि इंडिया और पाकिस्तान के रिश्ते इस वक्त अच्छे नहीं है। इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो गैरजिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं"।

    यह भी पढ़ें: Sardaar Ji 3: ‘कई आर्टिस्ट ने अपना जमीर बेच दिया…’ क्या B Praak ने साधा दिलजीत दोसांझ पर निशाना?

    बॉर्डर के क्रॉस किसी भी आर्टिस्ट को अपने कंटेंट में लेने से पहले सभी को दो बार सोच लेना चाहिए, खास तौर पर तब जब बात देश के सम्मान की हो"। 

    मीका

    भारत में 10 शोज करके कहां गायब हो गया-मीका सिंह 

    मीका सिंह का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा, "एक फिल्म थी जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में थे, उसका हम सबने विरोध किया था, लेकिन अभी भी कुछ लोगों को मैसेज नहीं मिला है। सबसे शॉकिंग ये है कि फेक सिंगर इंडिया में 10 शोज करके और हजारों से फैंस से टिकट खरीदवाकर अब गायब हो गया। अपने चाहने वालों को असहाय कर उन्हें धोखा दिया है"। 

    diljit dosanjh_mika singh  (1)

    आपको बता दें कि सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ घंटों के अंदर ही इसे इंडिया में youtube पर बैन कर दिया गया है। हानिया आमिर के साथ तीन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करने के लिए लोग दिलजीत दोसांझ को सिर्फ ट्रोल ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्हें गद्दार भी बता रहे हैं। सरदारजी 3 इस महीने 27 तारिख को रिलीज होगी, जिसमें नीरू बाजवा भी नजर आएंगी। 

    यह भी पढ़ें: 'Diljit का पासपोर्ट रद्द हो' सरदार जी 3 में Hania Aamir की कास्टिंग पर बवाल, FWICE ने PM मोदी से की डिमांड