Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sardaar Ji 3: कंट्रोवर्सी के बीच क्या पाकिस्तान में रिलीज होगी 'सरदारजी-3'?, Diljit Dosanjh की फिल्म पर बड़ा अपडेट

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 08:58 PM (IST)

    अपने गानों से दुनियाभर में धूम मचाने वाले सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने सरदारजी 3 के ट्रेलर रिलीज के साथ ही मुसीबत को निमंत्रण दे दिया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को मूवी में देखने के बाद भारतीय फैंस ने इसे बैन करने की मांग की है। पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज को लेकर क्या अपडेट है, चलिए जानते हैं: 

    Hero Image

    क्या पाकिस्तान में रिलीज होगी सरदारजी- 3/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ के सिर्फ गाने ही फैंस का दिल नहीं जीतते हैं, बल्कि उनकी एक्टिंग भी लोगों को बेहद पसंद आती है। फैंस एक लंबे समय से दिलजीत की पंजाबी फिल्म 'सरदारजी' के तीसरे पार्ट का वेट कर रहे थे। वह इंतजार खत्म भी हुआ, फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आया, लेकिन आते ही मूवी को इंडिया में बैन करने की मांग उठ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी वजह है कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का होना, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत ऐसी बयानबाजी की थी कि उनके भारतीय फैंस उनसे नाराज हो गए थे। इंडिया में ये फिल्म रिलीज होगी या नहीं, ये अभी भी एक क्वेश्चन है, लेकिन पाकिस्तान में 'सरदारजी-3' को रिलीज किया जाएगा या नहीं, इसे लेकर अपडेट आ गई है। 

    क्या सरदारजी 3 को पकिस्तान के थिएटर में किया जाएगा रिलीज? 

    7 मई को भारत के पाकिस्तानी आतंकी अड्डों को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ध्वस्त कर दिया गया था। इसके दो दिन बाद ही 'अबीर गुलाल' इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी रिलीज होने वाली थी। हालांकि, इंडिया में तो अबीर गुलाल बैन हुई ही, लेकिन इसी के साथ पाकिस्तान में भी फवाद खान और वाणी कपूर की इस फिल्म को नहीं रिलीज किया गया। 

    यह भी पढ़ें: 'दिलजीत दोसांझ देशद्रोही है...' Sardaar Ji 3 में Hania Aamir की एंट्री से खौला लोगों का खून, ट्रोल्स के निशाने पर एक्टर

    हालांकि, सरदारजी 3 के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सियासत डेली.कॉम की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब इस फिल्म को ओवरसीज रिलीज किया जाएगा, उसी दौरान मूवी पाकिस्तान में भी रिलीज होगी। सरदारजी 3 दुनियाभर में 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। 'सरदारजी' के ट्रेलर को मेकर्स ने Youtube पर डाला था, लेकिन लोगों का गुस्सा देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इसे हटा दिया है। 

    एक नहीं तीन पाकिस्तानी एक्टर्स हैं 'सरदारजी-3' का हिस्सा

    नीरू बाजवा और दिलजीत दोसांझ स्टारर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में सिर्फ पाकिस्तानी कलाकारों में हानिया आमिर का नाम ही शामिल नहीं हैं। उनके अलावा पंजाबी फिल्म में नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला भी दिखाई देंगे, जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं। 

    sardaar ji 3 trailer

    फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेट (CBFC) से ये गुजारिश की है कि वह फिल्म को इंडिया में रलीज का सर्टिफिकेट न दे। अब आने वाले समय में सेंसर बोर्ड का क्या फैसला रहता है, ये तो वक्त ही बताएगा। 

    यह भी पढ़ें: Sardaar Ji Trailer OUT: दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर, हॉरर-कॉमेडी मूवी का ट्रेलर हुआ जारी