Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sardaar Ji 3: ‘कई आर्टिस्ट ने अपना जमीर बेच दिया…’ क्या B Praak ने साधा दिलजीत दोसांझ पर निशाना?

    सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों उनका नाम विवादों में घिरा हुआ है। एक्टर की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बी प्राक का एक पोस्ट चर्चा में आ गया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Tue, 24 Jun 2025 07:19 PM (IST)
    Hero Image

    दिलजीत दोसांझ पर बी प्राक ने साधा निशाना (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फैंस की दीवानगी उनके लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में देखने को मिलती है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने कई लाइव इवेंट किए और उनके कुछ गानों पर पाबंदी भी लगाई गई। खैर, दिलजीत ने अपनी बात फैंस तक हमेशा बुलंद आवाज में पहुंचाई है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर खड़ा हुआ विवाद

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के ज्यादातर कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए। वहीं, हिंदी सिनेमा के कुछ कलाकारों ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को कैंसिल भी कर दिया। इतना ही नहीं, वाणी कपूर और फवाद खान की अबीर गुलाल भी विवादों में फंस गई थी। इसके बाद अब दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच सिंगर बी प्राक का एक पोस्ट चर्चा में आ गया है।

    diljitdosanjh_1735535873_3534253523657942534_347717746

    ये भी पढ़ें- Sardaar Ji 3: कंट्रोवर्सी के बीच क्या पाकिस्तान में रिलीज होगी 'सरदारजी-3'?, Diljit Dosanjh की फिल्म पर बड़ा अपडेट

    क्या बी प्राक ने साधा दिलजीत पर निशाना?

    युवा लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर बी प्राक अक्सर हर विषय पर अपने विचार खुलकर पेश करते हैं। दिलजीत दोसांझ की आगामी मूवी पर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इसे देखने के बाद हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि उन्होंने दिलजीत पर निशाना साधा है। 

    b praak on diljit dosanjh

    दरअसल, सिंगर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'कई आर्टिस्ट ऐसे हैं, जो अपना जमीर बेच चुके हैं। फिटे मुंह तिहाड़े।' बी प्राक का यह पोस्ट इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। दिलजीत की फिल्म को ट्रोल करने वाले बी प्राक की पोस्ट को पसंद कर रहे हैं और इसके समर्थन में सोशल मीडिया पर लिख भी रहे हैं। हालांकि, सिंगर ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है। ऐसे में हर किसी को लग रहा है कि उनका इशारा दिलजीत की तरफ ही था।

    ये भी पढ़ें- 'Diljit का पासपोर्ट रद्द हो' सरदार जी 3 में Hania Aamir की कास्टिंग पर बवाल, FWICE ने PM मोदी से की डिमांड