Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे कंट्रोल से बाहर...'Sardaar Ji 3 को लेकर चल रहे विवाद पर बोले Diljit Dosanjh, आलोचना के बाद लिया ये फैसला

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 01:05 PM (IST)

    24 जून को दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी 3 का ट्रेलर लॉन्च किया और इंटरनेट पर तूफान आ गया। एक तरफ फिल्म को पसंद करने वाले लोग थे तो दूसरी तरफ इसकी आलोचना हो रही थी। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर भी हैं। अब यह फिल्म केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही रिलीज होगी। 

    Hero Image

    सरदार जी 3 में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar ji 3 Trailer) का ट्रेलर 24 जून को रिलीज किया गया। एक तरफ जहां फैंस अपने फेवरेट स्टार को पर्दे पर देखकर खुश थे वहीं कुछ लोगों को फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी अच्छी नहीं लगी। ये लोग फिल्म का विरोध करने लगे कि इसे रिलीज ना किया जाए। फिल्म अब केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही रिलीज होगी। भारत में फिल्म संगठनों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर देश में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर ने इस मामले में दी सफाई

    अब एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर की कास्टिंग को लेकर चल रहे विवाद के बारे में खुलकर बात की है। हाल ही में बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में हुई थी, जोकि पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले के पहले की बात है। पहलगाम हमला 22 अप्रैल, 2025 को हुआ था।

    Diljit (6)

    यह भी पढ़ें: एक गलती के कारण Sardaar Ji दिलजीत दोसांझ बने सबके दुश्मन, Mika Singh ने सिंगर को FAKE बताकर खोला राज

    इंडिया में रिलीज नहीं होगी फिल्म?

    वहीं दिलजीत ने फिल्म को लेकर चल रहे विरोध पर बात की। उन्होंने फिल्म को विदेशों में रिलीज करने के लिए निर्माताओं को अपना समर्थन भी व्यक्त किया। इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि बहुत सी चीजें उनके नियंत्रण से बाहर हुईं और अब, स्थिति उनके हाथ में नहीं है। विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा, "जब यह फिल्म बनी थी, तब स्थिति सब ठीक थी। हमने फरवरी में इसकी शूटिंग की थी और तब सब कुछ ठीक था। उसके बाद, बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं। तो निर्माताओं ने तय किया कि फिल्म बनाई जाएगी जाहिर तौर पर अब भारत में तो नहीं लगेगी, तो विदेशों में रिलीज करते हैं। निर्माताओं का इसमें बहुत पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही थी तब ऐसा कुछ नहीं था।"

     

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    मैं इसका समर्थन करता हूं - दिलजीत

    'सरदार जी 3' के निर्माताओं के प्रति अपना समर्थन जताते हुए उन्होंने कहा,"वे जानते हैं कि इससे नुकसान होगा क्योंकि आप एक पूरे क्षेत्र को हटा रहे हैं। जब मैंने फिल्म साइन की थी तब भी सब कुछ ठीक था। अब, स्थिति हमारे हाथ में नहीं है। इसलिए, अगर निर्माता इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं, तो मैं उनका समर्थन करता हूं।"

    बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में काफी टेंशन आ गई थी। फिल्म एसोसिएशन ने इसके बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

    यह भी पढ़ें: Sardaar Ji 3: ‘कई आर्टिस्ट ने अपना जमीर बेच दिया…’ क्या B Praak ने साधा दिलजीत दोसांझ पर निशाना?