'सभी कंटेंट डिलीट...' Sardaar ji 3 कंट्रोवर्सी पर Diljit के सपोर्ट में आए Jasbir Jassi, कहा- 'फिर चोरी मत करो'
सरदार जी 3 में हनिया को लेकर उठे विवाद पर बात करते हुए जसबीर ने फिल्म के खिलाफ लोगों के 'दोहरे मापदंड' पर प्रतिक्रिया दी। जसबीर जस्सी का कहना है कि भारत पाकिस्तान से गाने चुराता है।
जस्बीर जस्सी ने दिलजीत का किया सपोर्ट (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल बीते दिनों उनकी फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेर रिलीज किया गया था जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं। फिल्म में हानिया को देखकर कई लोग खफा हो गए क्योंकि पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी एक्टर्स पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात की गई थी।
पाकिस्तान से चुराते हैं म्यूजिक
आलोचना की वजह से फिल्म में भारत में नहीं रिलीज किया जाएगा। एक तरफ जहां कई लोग दिलजीत की ये कहकर आलोचना कर रहे हैं कि सिंगर को ऐसा नहीं करना चाहिए पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने दिलजीत का समर्थन किया है। दलजीत ने जनता के डबल स्टैंडर्ड्स पर ही सवाल खड़े कर दिए। जसबीर का कहना है कि क्रॉस बॉर्डर पर कोई भी बातचीत चल रही हो लेकिन कलाकारों को इस तरह निशाना बनाना गलत है, जबकि कई भारतीय फिल्मों में पाकिस्तान के म्यूजिक से चुराए गानों का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें: 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर की कास्टिंग के बीच कनाडा की यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, दिलजीत दोसांझ पर कराएगी कोर्स
जसबीर जस्सी ने दिलजीत का समर्थन किया
NDTV को दिए एक इंटरव्यू में जसबीर दिलजीत ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि दिलजीत दोसांझ और उनकी फिल्म को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उस फिल्म में एक पाकिस्तानी कलाकार भी है। मैं लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूं कि हमें अपने देश से प्यार करना चाहिए और हमें अपने देश के साथ खड़ा होना चाहिए। लेकिन ये दोहरे मापदंड क्यों?
अगर आप नहीं चाहते कि कोई पाकिस्तानी कलाकार किसी भारतीय फिल्म में गाए, अभिनय करे या काम करे, तो आप उन्हें प्रतिबंधित करना चाहते हैं। लेकिन हमारी इंडस्ट्री के 80% गाने चुराए गए हैं, चाहे उनकी धुनें हों या शब्द या पूरे गाने। हमारी फिल्मों में बहुत सारे गाने हैं जो उस देश के कलाकारों ने गाए हैं...तो, ये डबल स्टैंडर्ड क्यों?"
View this post on Instagram
जस्बीर ने उदाहरण देकर समझाया
गायक ने आगे कहा, "या तो यूट्यूब, स्पॉटिफाई और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म से उन सभी गानों को हटा दें। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ एक कलाकार को लेकर उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दें। यह ऐसा है जैसे कोई आपके घर खाने के लिए कुछ लेकर आया हो और फिर आप उसे दुश्मन कहना शुरू कर दें, लेकिन आप उनके द्वारा लाई गई चीजें या मिठाइयां खाते रहें। अगर आप पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित करना चाहते हैं, तो उन्हें पूरी तरह से प्रतिबंधित करें। दुनिया में मौजूद सभी कंटेंट को हटा दें।" फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: 'Diljit का पासपोर्ट रद्द हो' सरदार जी 3 में Hania Aamir की कास्टिंग पर बवाल, FWICE ने PM मोदी से की डिमांड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।