Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhurandhar Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का धमाका! 7 दिन में रणवीर की फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 11:31 AM (IST)

    Dhurandhar Worldwide Collection: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने भारत में धमाल मचाने के साथ-स ...और पढ़ें

    Hero Image

    धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) कमाई में भी धुरंधर निकली। मात्र एक हफ्ते के अंदर इस फिल्म ने कमाई के मामले में पूरा बॉक्स ऑफिस हिला दिया है। इस फिल्म का कलेक्शन सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी शॉकिंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धुरंधर की रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein) राज कर रही थी, लेकिन 5 दिसंबर को जैसे ही धुरंधर रिलीज हुई, इसने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया। फिल्म ने मात्र 7 दिन के अंदर सिर्फ भारत में 200 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शॉकिंग है। 

    बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का राज

    सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म धुरंधर को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है और इसका अंदाजा फिल्म के कलेक्शन से साफ लगाया जा सकता है। पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली धुरंधर की कमाई दिन-ब-दिन बढ़ी है। 

    • पहला दिन- 28 करोड़
    • दूसरा दिन- 32 करोड़
    • तीसरा दिन- 43 करोड़
    • चौथा दिन- 24.30 करोड़
    • पांचवां दिन- 28.60 करोड़
    • छठा दिन- 29.20 करोड़
    • सातवां दिन- 29.40 करोड़

    भारत में लाइफटाइम कलेक्शन- 218 करोड़ रुपये

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस को मिली थी Dhurandhar, ऐन मौके पर ठुकराई फिल्म? रणवीर संग फोटोज शेयर कर हुईं ट्रोल

    Dhurandhar Controversy

    धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    अब बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो धुरंधर ने विदेशी सिनेमाघरों में भी धमाल मचाया है। इस फिल्म ने 7 दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये के ऊपर कारोबार कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, धुरंधर का अभी तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 306.25 करोड़ रुपये है। हालांकि, आधिकारिक आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं।

    सच्ची कहानी पर आधारित है धुरंधर?

    धुरंधर की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म कराची के ल्यारी इलाके के इर्द-गिर्द घूमती है जो कभी पाकिस्तान का सबसे खतरनाक क्राइम हब माना जाता था। फिल्म में भारत में बम ब्लास्ट का ल्यारी गैंग से कनेक्शन, राजनीति और पाक स्पॉन्सर्ड टेरोरिज्म को दिखाया गया है। रहमान डकैत के रूप में अक्षय खन्ना छा गए हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

    यह भी पढ़ें- 'ऐसी फिल्में कभी-कभार...', Dhurandhar के विवाद पर एक्टर का रिएक्शन, आदित्य धर को लेकर दिया ये बयान