Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhurandhar के तूफान में हवा-हवाई हुए 'पुष्पा और स्त्री', कमाई में 9 फिल्मों के लिए बनी काल

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 02:37 PM (IST)

    Dhurandhar Box Office Record: मौजूदा समय में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर कमाई के मामले में इतिहास रचती हुई नजर आ रही है। रिलीज के सेकेंड ...और पढ़ें

    Hero Image

    धुरंधर के आगे पस्त हुई ये फिल्में (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धुरंधर, धुरंधर और धुरंधर हर तरफ रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धुरंधर ने अब तक ऐतिहासिक प्रदर्शन करके दिखाया है। दूसरे वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में रिकॉर्डतोड़ उछाल देखने को मिला है, जिसके दम पर निर्देशक आदित्य धर की ये फिल्म अन्य 9 मूवीज को पछाड़ने में सफल रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आइए जानते हैं कि सेकेंड वीकेंड पर सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में धुरंधर ने कौन-कौन सी फिल्मों कौ पछाड़ा है। 

    धुरंधर ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

    ओपनिंग वीकेंड की तुलना में धुरंधर के लिए दूसरा वीकेंड काफी अहम रहा है। इसका अंदाजा आप इस बात से आसानी से लगा सकते हैं कि रिलीज के पहले तीन दिन की तुलना में इस मूवी ने रिलीज के दूसरे वीकेंड में धमाकेदार कारोबार करके दिखाया है। दरअसल ओपनिंग वीकेंड में धुरंधर का बॉक्स ऑफिस 106 करोड़ रहा था और सेकेंड वीकेंड में ये आंकड़ा 146.60 करोड़ तक जा पहुंचा। 

    dhurandhar (1)

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar Worldwide Collection: दुनियाभर में धुरंधर की सुनामी, USA में धमाल मचा रही फिल्म, टूटे कई रिकॉर्ड

    इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर दी है। इसके अलावा तरण ने ये भी बताया है कि धुरंधर ने दूसरे वीकेंड में रिकॉर्डतोड़ बिजनेस करके 9 मूवीज को हवा-हवाई कर दिया है। उन फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-

    • धुरंधर- 146.60 करोड़

    • पुष्पा 2- 128 करोड़

  • छावा- 109.23 करोड़

  • स्त्री 2- 93.85 करोड़

  • गदर 2- 90.47 करोड़

  • एनिमल- 87.56 करोड़

  • जवान- 82.46 करोड़

  • बाहुबली 2- 80.75 करोड़ (हिंदी)

  • सैयारा- 75.50 करोड़

  • दंगल- 73.70 करोड़

  • इस तरह से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दूसरे वीकेंड में कमाई के मामले में धुरंधर ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी ये फिल्म इसी तरह से बंपर कलेक्शन करती हुई नजर आएगी।  

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar की आंधी में उड़ गईं 2025 की दो ब्लॉकबस्टर, 9वें दिन ही तोड़ डाला कमाई का रिकॉर्ड