Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crazxy Box Office Collection Day 10: संडे को 'क्रेजी' ने मारी लंबी छलांग, 'तुम्बाड' को पछाड़ कमा लिए इतने करोड़

    Crazxy Box Office Collection Day 10 सोहम शाह स्टारर फिल्म क्रेजी इस साल की टॉप रेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को अच्छे रिव्यू और रेटिंग मिले हैं। मगर बॉक्स ऑफिस के मैदान में इसका हाल कुछ खास नहीं रहा है। मगर दूसरे वीकेंड पर सोहम शाह की फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। संडे को कलेक्शन अच्छा रहा था।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:10 AM (IST)
    Hero Image
    क्रेजी ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म क्रेजी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तुम्बाड ने जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, लग रहा था कि यह फिल्म भी खूब नोट छापेगी। मगर ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, अब वीकेंड पर सोहम शाह (Sohum Shah) की फिल्म की कमाई में उछाल आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी सोहम शाह की फिल्म क्रेजी ने 28 फरवरी को सिनेमाघरों में उस वक्त दस्तक दी, जब पहले से ही विक्की कौशल की छावा (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी। यही नहीं, साथ में सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव भी रिलीज हो गई। ऐसे में शुरुआत धीमी होना तो लाजमी था।

    क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    फरवरी के आखिरी दिन क्रेजी की एंट्री से लगा कि वह छावा की कमाई पर असर डाल देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहले दिन फिल्म ने बहुत सुस्त ओपनिंग की थी। इसने मात्र 1 करोड़ पहले दिन कमाया था। मगर अब दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी आई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

    सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, क्रेजी ने दूसरे रविवार यानी 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जबकि इससे पहले शनिवार को कलेक्शन 1.57 करोड़ रुपये के आसपास था। खैर, 10वें दिन का कलेक्शन अनुमानित है, इसकी संख्या में उतार-चढ़ाव आ सकता है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 10.89 करोड़ रुपये हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Box Office Collection: 'छावा' के आगे Crazxy ने नहीं टेके घुटने, Superboys of Malegaon का 8वें दिन हुआ ये हाल

    क्रेजी ने तुम्बाड को किया पीछे

    सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड (Tumbbad) यूं तो 2018 में रिलीज हुई थी, लेकिन उस वक्त फिल्म ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था। बढ़िया रेटिंग के बावजूद यह फ्लॉप हुई थी। तुम्बाड के मुकाबले क्रेजी ने दूसरे हफ्ते में अच्छा बिजनेस किया है। दूसरे हफ्ते में जहां क्रेजी ने करीब 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं तुम्बाड ने दो हफ्ते तक मात्र 8.99 करोड़ रुपये कमाए थे। खैर, 2018 में भले ही तुम्बाड ने अच्छा कलेक्शन नहीं किया था लेकिन 2024 में यह सुपरहिट हुई थी। इसने 50 करोड़ रुपये के करीब वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। 

    crazxy

    Photo Credit - X

    क्रेजी की कहानी

    सोहम शाह निर्मित क्रेजी एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें अभिमन्यु नाम के शख्स को अपनी उस बेटी के अगवा करने की खबर मिलती है जिसे उसने फिजकली ठीक न होने के चलते त्याग दिया था। वह अपनी बेटी को बचाने के लिए एक उतार-चढ़ाव भरे सफर में निकलता है और आखिर में उसे कुछ ऐसा पता चलता है जो पूरी कहानी ही पलट देता है। इसे IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है। 

    यह भी पढ़ें- Crazxy Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई तुम्बाड एक्टर की 'क्रेजी'? 'छावा' के सामने छाप लिए इतने पैसे