Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Collection Day 24: चौथे रविवार भी नहीं डगमगाए ‘छावा’ के कदम, ‘सिकंदर’ के लिए बनेगी खतरे की घंटी?

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 11:06 PM (IST)

    विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की छावा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर आई है। कमाई के मोर्चे पर अभी तक किसी मूवी को इसे टक्कर देने में सफलता नहीं मिली है। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में भी उछाल (Chhaava Collection Day 24) देखने को मिला है।

    Hero Image
    छावा फिल्म का 24वें दिन का कलेक्शन (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट जेस्क, नई दिल्ली। लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित छावा को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद फिल्म ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जरूर लगाई गई, लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म भूचाल लेकर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित फिल्म छावा को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर बात कर चुके हैं। सिनेमा लवर्स से लेकर क्रिटिक्स ने इसकी कहानी को सराहा है। इन तमाम चीजों का असर फिल्म की कमाई के आंकड़े पर सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है। किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा उसके कलेक्शन से लगाया जाता है। हालांकि, फिल्म बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ देती है, तो उसे ब्लॉकबस्टर कहा जाता है। 

    छावा फिल्म ने 24वें दिन कितना कलेक्शन किया?

    विक्की कौशल की फिल्म ने पहले सप्ताह में 225.25 करोड़ कमाए। इसके बाद दूसरे सप्ताह मूवी ने 186.18 करोड़ की कमाई की। वहीं, तीसरे सप्ताह में 84.94 करोड़ टोटल कलेक्शन में शामिल किए। चौथे सप्ताह में प्रवेश करते ही फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Chhaava Collection Day 23: ‘छावा’ का एकतरफा राज! 23वें दिन भी धीमी नहीं हुई रफ्तार, कमाई कर देगी हैरान

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने 24वें (Chhaava Collection Day 24) दिन खबर लिखे जाने तक 9.2 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में थोड़ा बदलाव होना संभावित है। कुल मिलाकर चौथे दिन भी विक्की-रश्मिका की फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले शनिवार को मूवी ने 16.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि यह किन और फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ती है।

    फिल्म की स्टार कास्ट के काम की हुई सराहना

    छावा फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों के काम को खूब सराहा गया है। खासतौर पर इस फिल्म के जरिए विक्की बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार का दर्जा हासिल करने की राह पर निकल पड़े हैं। एक्टर की यह अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और इस रोल की जिम्मेदारी को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

    Photo Credit- Instagram

    सिकंदर के लिए खड़ी हो सकती है मुश्किल?

    सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होगी। भाईजान की फिल्म टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद सिकंदर का सीधा मुकाबला छावा से होगा, जो टिकट की खिड़की पर मजबूत पकड़ बना चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा सलमान और विक्की में से किसे दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलता है।

    ये भी पढ़ें- Box Office Report: पठान को पछाड़ पाएगी Vicky Kaushal की Chhaava? महज इतने करोड़ से है पीछे