Box Office Collection: 'छावा' के आगे Crazxy ने नहीं टेके घुटने, Superboys of Malegaon का 8वें दिन हुआ ये हाल
Superboys of Malegaon and Crazxy Box Office Collection Day 8 पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुईं सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव और क्रेजी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर अच्छा परफॉर्म किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाने में असफल हो गई हैं। आठवें दिन क्रेजी की कमाई में तो बढ़ोतरी आई लेकिन सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव का हाल बेहाल दिखा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी बढ़िया कहानी और रिव्यू भी किसी फिल्म की नैया पार नहीं लगा पाती है। मेकर्स लाख अच्छी कहानी बना लें, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच पाना अब आसान नहीं रहा है। अब क्रेजी (Crazxy) और सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव (Superboys of Malegaon) का ही उदाहरण ले लीजिए।
बढ़िया कहानी, सस्पेंस और रेटिंग के बावजूद बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में क्रेजी और सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव बुरी तरह फेल हो गई। एक ओर छावा है जो बेतहाशा नोट छाप रहा है और दूसरी ओर इन दो नई फिल्मों का एक करोड़ भी कमा पाना मुश्किल हो रहा है।
क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सोहम शाह स्टारर सस्पेंस थ्रिलर क्रेजी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। तुम्बाड स्टार ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। उन्होंने मूवी का प्रमोशन करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन फिर भी यह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। IMDb पर 8.5 रेटिंग मिलने के बावजूद क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत फीका रहा। हालांकि, शुक्रवार को कमाई में थोड़ी उछाल आई है।
View this post on Instagram
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, क्रेजी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन मात्र 85 लाख रुपये का बिजनेस किया है। जबकि इससे एक दिन पहले की कमाई सिर्फ 70 लाख रुपये थी।
यह भी पढ़ें- Crazxy Collection Day 7: 'छावा' को सबक सिखाने में कामयाब हो पाई 'क्रेजी'? गुरुवार को खाते में आए इतने पैसे
- पहला दिन- 1.10 करोड़
- दूसरा दिन- 1.55 करोड़
- तीसरा दिन- 1.60 करोड़
- चौथा दिन- 75 लाख
- पांचवां दिन- 72 लाख
- छठा दिन- 76 लाख
- सातवां दिन- 70 लाख
- आठवां दिन- 85 लाख
लाइफटाइम कलेक्शन- 8.03 करोड़ रुपये
कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी क्रेजी की कमाई बढ़ाने के लिए मेकर्स ने बाय वन गेट वन फ्री का ऑफर शुरू कर दिया है। अब देखते हैं कि फिल्म कमाई कर पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।
सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव का कलेक्शन
रीमा कागती की कॉमेडी ड्रामा सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव को लेकर भी चर्चा है कि यह सिर्फ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी निर्मित फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और साकिब अय्यूब जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। नॉन-ए लिस्टर्स से सजी फिल्म का प्रमोशन बड़े लेवल पर नहीं हुआ और ना ही इसको लेकर ज्यादा बज रहा, शायद इसी वजह से दर्शक सिनेमाघर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
Photo Credit - IMDb
IMDb की तरफ मिली 8 रेटिंग के बावजूद सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव की कमाई बहुत सुस्त रही है। इसने आठवें दिन मात्र 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
- पहला दिन- 50 लाख
- दूसरा दिन- 70 लाख
- तीसरा दिन- 75 लाख
- चौथा दिन- 30 लाख
- पांचवां दिन- 25 लाख
- छठा दिन- 25 लाख
- सातवां दिन- 25 लाख
- आठवां दिन- 25 लाख
लाइफटाइम कलेक्शन- 3.25 करोड़
आठवें दिन जहां इन दोनों फिल्मों की कमाई लाखों में सिमट गई है, वहीं 22वें दिन भी छावा ने 8 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है। अब देखना होगा कि इन क्रेजी और सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव का कारोबार वीकेंड पर बढ़ता है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।