Chhaava Collection Day 21: बॉक्स ऑफिस पर चला ‘छावा’ राज! 21वें दिन भी जारी रही फिल्म की दहाड़, हुई इतनी कमाई
विक्की कौशल स्टारर छावा की बॉक्स ऑफिस पर धूम जारी है। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। कई शहरों में टैक्स फ्री होने के बावजूद फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब छावा के 21वें दिन का कलेक्शन (Chhaava Collection Day 21) सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित छावा को खूब सराहना मिल रही है। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। विक्की कौशल ने इस अहम रोल को निभाया है, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफ मिल रही है। इस बीच फिल्म का 21वें दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है।
सिनेमा लवर्स को फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और रश्मिका मंदाना का किरदार भी जबरदस्त लगा है। औरंगजेब की भूमिका को निभाने वाले अभिनेता अक्षय ने तारीफ के काबिल काम किया है। वहीं, कवि और अभिनेता आशुतोष के किरदार को जल्द खत्म करने की शिकायत फैंस ने जरूर की है। इन सभी के अलावा, सबसे ज्यादा विक्की कौशल ने अपने काम से प्रभावित किया है। एक्टर ने बिहाइंड द सीन वीडियो में खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने तलवार चलाना और घुड़सवारी करना खासतौर पर सीखा है। जब वह अपने घर जाते थे, तो पूरी तरह से जख्मी होते थे।
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म में कलाकारों की मेहनत का सकारात्मक प्रभाव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों में देखने को मिल रहा है। वीकेंड ही नहीं, वीकडे पर भी फिल्म की जादू देखने को मिल रहा है। 21वें दिन भी छावा (Chhaava Box Office Collection Day 21) की मजबूत पकड़ सिनेमाघरों में देखने को मिली है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 के सिंहासन को जलाकर राख कर देगी Vicky Kaushal की छावा? साउथ में इतनी स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे गुरुवार फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 3.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में फेरबदल होना संभावित है। इससे पहले मूवी ने 20वें दिन 6.15 करोड़ का कलेक्शन किया था।
500 करोड़ की ओर बढ़ता जा रहा है छावा
विक्की कौशल स्टारर छावा बॉक्स ऑफिस पर एक नए रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ती जा रही है। 21 दिनों में मूवी ने भारत में 482 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज देखकर कहा जा सकता है कि यह जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना लेगी। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इस रिकॉर्ड को बनाने में कितने दिन का समय लगाती है। संभावना है कि इस वीकेंड पर यह आंकड़ा आसानी से पार हो सकता है।
Photo Credit- Instagram
अन्य रिलीज हुई फिल्मों की बार करें, तो अभी तक छावा को टक्कर देने में कोई भी फिल्म सफल नहीं हुई है। खैर, इस महीने में रिलीज होने वाली कुछ फिल्में ऐसा करने में सफल भी हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।