Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crazxy Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई तुम्बाड एक्टर की 'क्रेजी'? 'छावा' के सामने छाप लिए इतने पैसे

    Crazxy Box Office Collection Day 4 तुम्बाड एक्टर सोहम शाह की लेटेस्ट मूवी क्रेजी ने दर्शकों को वाकई क्रेजी बना दिया है। 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने तीन दिन तक तो करोड़ों में कमाई की लेकिन सोमवार की परीक्षा में पास हो पाई है या नहीं यह चौथे दिन के आंकड़े से साफ हो गया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 04 Mar 2025 08:20 AM (IST)
    Hero Image
    क्रेजी का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी फिल्म के लिए उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत मायने रखता है। बढ़िया कहानी और कलाकारों के साथ दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने के लिए मेकर्स जी तोड़ मेहनत लगा देते हैं। मगर कई बार बड़ी फिल्मों के आगे कम पॉपुलर फिल्में पिस जाती हैं, चाहे उन्हें जितना अच्छा रिव्यू या रेटिंग मिले। हालिया रिलीज फिल्म क्रेजी के साथ भी कुछ ऐसा ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोहम शाह स्टारर क्रेजी (Crazxy) एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे IMDb ने 9 रेटिंग दी है। यह भी किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी बात होती है। कहानी में सस्पेंस है और सोहम की परफॉर्मेंस भी अच्छी है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को खूब सराहा है, लेकिन इन सबके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन बहुत सुस्त है।

    क्रेजी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    गिरीश कोहली निर्देशित फिल्म क्रेजी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 1 करोड़ रुपये से खाता खोला था। पहला वीकेंड भी ठीक-ठाक रहा, लेकिन सोमवार के दिन क्रेजी की झोली ज्यादा भर नहीं पाई। छावा की तूफानी रफ्तार के बीच सोहम शाह की फिल्म एक करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

    सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, सोहम शाह स्टारर क्रेजी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन सिर्फ 75 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस लिहाज से चार दिन के अंदर फिल्म का टोटल कलेक्शन साढ़े चार करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, यह आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Crazxy Collection Day 2: ‘छावा’ की सफलता के बीच दबे पांव 'क्रेजी' ने मारी छलांग, तुम्बाड एक्टर की लगी लॉटरी

    यहां देखिए क्रेजी का डे वाइज कलेक्शन

    • पहला दिन- 1 करोड़
    • दूसरा दिन- 1.35 करोड़
    • तीसरा दिन- 1.4 करोड़
    • चौथा दिन - 75 लाख

    क्या है क्रेजी फिल्म की कहानी?

    क्रेजी फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की है, जो अपनी बेटी को सिर्फ इसलिए छोड़ देता है क्योंकि वह फिजिकली और मेंटली फिट नहीं है। मगर एक रोज उसे अपनी बेटी के किडनैपिंग की खबर मिलती है और उसे छुड़ाने के लिए वह एक उतार-चढ़ाव भरे सफर में निकल जाता है। आखिरी में जो उसे पता चलता है वो उसके होश उड़ा देता है। कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी पूरी फिल्म में सिर्फ सोहम शाह ही नजर आते हैं, बाकी स्टार कास्ट की सिर्फ आवाज ही सुनाई देती है।

    यह भी पढ़ें- Crazxy Collection Day 3: ‘छावा’ के आगे सीना ताने खड़ी ‘क्रेजी’! सोहम शाह की फिल्म ने संडे को खटाखट छापे नोट