Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crazxy Collection Day 2: ‘छावा’ की सफलता के बीच दबे पांव 'क्रेजी' ने मारी छलांग, तुम्बाड एक्टर की लगी लॉटरी

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 10:09 PM (IST)

    बॉक्स ऑफिस पर छावा की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में किसी ने अनुमान भी नहीं लगाया होगा कि कम बजट में बनी सोहम शाह की फिल्म कलेक्शन (Crazxy Collection Day 2) के मामले में कोई कमाल दिखा सकती है। खैर दो दिनों के अंदर ही ऐसा होता नजर आ रहा है। तुम्बाड के बाद उन्होंने लोगों को क्रेजी करने का काम कर दिया है।

    Hero Image
    क्रेजी फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोहम शाह का नाम आते ही उनकी फिल्म तुम्बाड का जिक्र जरूर होता है। इसमें उनके काम को सराहा गया। इसके बाद अब उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी क्रेजी 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। शानदार काम के लिए जाने वाले अभिनेता ने लेटेस्ट फिल्म के जरिए भी लोगों के दिलों पर राज करने का रास्ता खोज लिया है। जहां, छावा के सामने बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का खड़े हो पाना मुश्किल हो रखा है। वैसे में क्रेजी का अच्छा प्रदर्शन करना अपने आप में एक बड़ी बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर क्रेजी मूवी (Crazxy Movie) का नाम उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जो ज्यादा बढ़ी नहीं है, लेकिन कहानी असरदार जरूर है। 93 मिनट की इम मूवी ने दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने में सफलता हासिल की है। क्रिटिक्स से तारीफ मिलने के साथ ही, फिल्म बॉक्स ऑफिस टेस्ट में भी पास होती नजर आ रही है। ऐसा पहले दिन की कमाई देखने के बाद से ही साफ हो गया था। इस बीच दूसरे दिन की कमाई ने इस बात को और ज्यादा पक्का कर दिया है।

    क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहम शाह की मूवी को पहले दिन 1 करोड़ की ओपनिंग मिली। इसके बाद दूसरे दिन भी फिल्म का केलक्शन अच्छा रहा है। अर्ली ट्रेंड में क्रेजी ने दूसरे दिन 57 लाख की कमाई (Crazxy Day 2 Collection) कर ली है। गौर करने की बात है कि इस आंकड़े में बदलाव होना संभावित है। वहीं, दो दिनों में मूवी ने कुल 1.57 करोड़ का कलेक्शन अभी तक कर लिया है। 

    ये भी पढ़ें- Crazxy Review: कहानी दमदार, सस्पेंस शानदार... 93 मिनट की 'क्रेजी' मूवी देखने लायक है या नहीं?

    Photo Credit- Instagram

    सबसे बड़ा सवाल यह है कि फिल्म छावा को टक्कर दे पा रही है या नहीं। दरअसल, यह एक छोटे बजट की फिल्म है और इसके लिए बॉक्स ऑफिस पर करोड़ की संख्या में कमाई करना बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है। वहीं, बात विक्की कौशल की मूवी की करें, तो वह हर दिन हिंदी सिनेमा की टॉप कलेक्शन करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। यही कारण है कि क्रेजी की तुलना छावा के साथ करना सही नहीं है।

    क्रेजी की कहानी क्या है?

    सोहम शाह की क्रेजी एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए तमाम मुश्किलों का सामना हिम्मत के साथ करने के लिए तैयार हो जाता है। गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी इस मूवी को खूब सराहना मिल रही है। कास्ट की बात करें तो इसमें सोहम शाह, उन्नति सुराणा, शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए हैं।

    ये भी पढ़ें- Crazxy Box Office Collection Day 1: 'छावा' पर भारी पड़ी सोहम शाह की 'क्रेजी'? 'तुम्बाड' से निकली एक कदम आगे