Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक, खतरे में है हॉलीवुड का क्रेज

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 08:09 AM (IST)

    हॉलीवुड फिल्मों (Hollywood Movie) का क्रेज दुनियाभर में देखने को मिलता है। चीन में भी ऐसा ही होता है कि लोग सबसे ज्यादा हॉलीवुड के पॉपुलर सितारों की फिल्में देखते हैं। हालांकि अब बॉक्स ऑफिस का खेल बदल चुका है। चीन की एक एनिमेटेड फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बना दिया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    ने झा 2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड फिल्मों को दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाता है। कलेक्शन के मामले में भी ये फिल्में कई बड़े रिकॉर्ड बनाती नजर आती हैं, लेकिन अब चीन की एक एनिमेटेड फिल्म का जिक्र सबसे ज्यादा चल रहा है। खास बात है कि इसने रिलीज के दो सप्ताह के अंदर ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, जिससे पता चलता है कि यह हॉलीवुड मूवीज पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की एनिमेटेड फिल्म ने झा 2 (Ne Zha 2 Movie) को 29 जनवरी को रिलीज किया गया था। इसने थिएटर्स में दस्तक देने के बाद से ही इतिहास रचना शुरू कर दिया। बता दें कि यह पहली गैर हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है, जिसने एक अरब डॉलर की कमाई आसानी से कर ली है।

    ने झा 2 फिल्म का कलेक्शन 

    फिल्म के कलेक्शन से जुड़ी जानकारी मा यान एंटरटेनमेंट डेटा से पता चली है। आंकड़ों से पता चल रहा है कि यह फिल्म अभी तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने 1.2 अरब डॉलर यानी करीब 10 हजार करोड़ रुपये की कमाई की है।

    Photo Credit- IMDB

    ये भी पढ़ें- Ed Sheeran ने कॉन्सर्ट में शिल्पा राव के साथ गाया देवरा का 'चुट्टमल्ले' गाना, Janhvi Kapoor ने दिया रिएक्शन

    फिल्म समीक्षक सोंग चिआ के अनुसार, ‘ने झा 2’ एक एनिमेटेड मूवी है, जिसमें ने झा का किरदार एक हीरो के रूप में दिखाया गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म की तुलना हॉलीवुड के ‘मुलान’ से की जा रही है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि यह मूवी चीन की पौराणिक कहानियों से काफी हद तक प्रेरित है। ‘ने झा 2’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन यह दिखाता है कि चीन की घरेलू फिल्में हॉलीवुड के मुकाबले लोकप्रियता में आगे निकल चुकी हैं।

    साल 2019 में आया था फिल्म का पहला पार्ट

    ने झा 2 फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। यह मूवी साल 2019 में आई ने झा का सीक्वल है। इस मूवी के पहले पार्ट ने भी चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, अब नेझा 2 ने भी रिकॉर्ड बनान का सिलसिला जारी रखा है। इस एनिमेटेड फिल्म के बारे में एक रोचक बात यह भी है कि इसकी कहानी 16वीं सदी के एक मशहूर उपन्यास पर आधारित है।

    Photo Credit- IMDB

    फिल्म को देखकर आने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। ने झा का किरदार जो एक हीरो के तौर पर उभरता है, उसने सत्ता को चुनौती देने का काम किया है। इसमें अत्याचार और अन्याय से लड़ने की कहानी को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर पेश किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Tom Cruise ने दिखाई Mission Impossible 8 की नई झलक, 30 सेकेंड के प्रोमो में धांसू करतब करते दिखे अभिनेता