Tom Cruise ने दिखाई Mission Impossible 8 की नई झलक, 30 सेकेंड के प्रोमो में धांसू करतब करते दिखे अभिनेता
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज का एक्शन में कोई मुकाबला नहीं हैं। अभिनेता ने फैंस के दिलों में अपने अभिनय से खास जगह बनाई है। ऑडियंस उनकी फेमस फ्रेंचाइजी मिशन इंपॉसिबल के फाइनल चैप्टर का इंतजार बेसब्री से कर रही है। पिछले साल नवंबर के महीने में फिल्म का धमाकेदार टीजर सामने आया था। अब मेकर्स ने 30 सेकेंड का नया प्रोमो शेयर कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mission Impossible 8 New Promo: हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों का क्रेज भारत में भी खूब देखने को मिलता है। मिशन: इम्पॉसिबल ऐसी ही एक मशहूर फ्रेंचाइजी रही है जिसकी जबरदस्त दीवानगी इंडिया में देखने को मिल रही है। हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज स्टारर इस फिल्म का आखिरी पार्ट कुछ वक्त से सुर्खियों में है। अब हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए इसका नया प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया है।
नए प्रोमो में क्या है खास?
मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग के लेटेस्ट प्रोमो में फैंस को जबरदस्त स्टंट और एक्शन देखने को मिलेगा। जहां एक सीन में टॉम प्लेन से उलटा लटक जाते हैं तो वहीं अगले सीन में वो पानी के अंदर खतरनाक मिशन पूरा कर रहे होते हैं। आईएमएफ निर्देशक यूजीन किट्रिज ने फैंस को वॉर्न करते हुए कहा, 'आप जो कुछ भी थे, जो कुछ भी आपने किया है, वह सब यहाँ तक आ गया है।' वहीं एक्टर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप जो कुछ भी थे, जो कुछ भी आपने किया है, वह सब यहां तक पहुंच गया है।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Tom Cruise को मिला अमेरिकी नौसेना का सर्वोच्च सम्मान, इन फिल्मों की वजह से हॉलीवुड एक्टर ने हासिल की उपलब्धि
सेट पर बेहोश हो गए थे टॉम क्रूज?
प्रोमो के अलावा एक खबर और सामने आ रही है कि फिल्म की एक सीन शूट करने के दौरान अभिनेता बेहोश भी हो गए थे। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'जब आप अपना चेहरा बाहर निकालते हैं, 120 से 130 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हैं तो आपको ऑक्सीजन नहीं मिल पाती।' उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें खुद को ही सांस लेने की ट्रेनिंग देनी पड़ती थी। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि मूवी 23 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
1996 में शुरू हुई थी पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी
भले ही ये 'मिशन इंपॉसिबल' की आखिरी फिल्म हो लेकिन फैंस के दिलों में फिल्म के लिए जो खास जगह है वो हमेशा रहेगी। इस एक्शन फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 1996 में हुई थी। मिशन इम्पॉसिबल का दूसरा पार्ट साल 2000 में आया था। वहीं तीसरी फिल्म 2005 में रिलीज की गई थी। चौथी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल छह साल के गैप पर 2011 में थिएटर्स में पहुंची थी। इस फ्रेंचाइजी में अनिल कपूर ने भी एक कैमियो रोल प्ले किया था। पांचवा पार्ट और छठा पार्ट 2015 और 2018 में रिलीज हुआ था। फिल्म का सातवां पार्ट पिछले साल 2023 में आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।