Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tom Cruise को मिला अमेरिकी नौसेना का सर्वोच्च सम्मान, इन फिल्मों की वजह से हॉलीवुड एक्टर ने हासिल की उपलब्धि

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 05:13 PM (IST)

    हॉलीवुड एक्शन स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) फिल्मों में बेहतरीन स्टंट्स करने के लिए जाने जाते हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स उनके काम की खूब सराहना करते हैं। हाल ही में उन्हें अमेरिकी नौसेना ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान (Tom Cruise Civilian Honor Award) से नवाजा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है कि एक्टर को नौसेना का पदक किस वजह से दिया गया है।

    Hero Image
    टॉम क्रूज को इन फिल्मों के लिए दिया गया नौसेना का पदक (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूएस नेवी ने 'टॉप गन' और 'मिशन इम्पॉसिबल' के स्टार टॉम क्रूज को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया। एक्शन फिल्मों की दुनिया में टॉम क्रूज के खतरनाक स्टंट्स का कोई मुकाबला नहीं है। फैन्स,  टॉम क्रूज की फिल्मों को सिर्फ उनके लिए देखने आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी नौसेना से मिले सम्मान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि हॉलीवुड एक्टर को यह अवॉर्ड आखिर क्यों दिया गया। आइए इस ट्रेंडिंग सवाल का जवाब हम भी जान लेते हैं।

    US Navy ने क्यों किया सम्मानित?

    एक्शन स्टार टॉम क्रूज की फिल्मों में बेहद खतरनाक स्टंट्स कोई बॉडी डबल नहीं बल्कि वे खुद करते हैं। फिर चाहे 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' हो, जिसके लिए उन्होंने उस वक्त की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की 1,700 फीट की चढ़ाई की या फिर 'मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट' हो जिसके लिए उन्होंने प्लेन से 25,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। इस एक्शन स्टार ने ऐसे कई स्टंट्स किए हैं, जिन्हें थिएटर्स में देख फैन्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

    यही वजह है कि इस 62 वर्षिय एक्शन हीरो को कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाने के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार (Tom Cruise US Navy honor) से नवाजा गया, और इसी वजह से टॉम क्रूज आजकल चर्चा का विषय भी बने हुए हैं। 

    किन फिल्मों के लिए मिला सम्मान?

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम क्रूज को सोमवार के दिन लंदन में आयोजित इवेंट में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनकी फिल्म टॉप गन, बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई, ए फ्यू गुड मेन और मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी के लिए दिया गया है। बता दें कि हॉलीवुड एक्टर ने इन फिल्मों के जरिए 'नौसेना और मरीन क्रॉप्स' में शानदार योगदान दिया है। यही वजह है की उन्हें नौसेना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Teaser: आखिरी मिशन पर लौटे Tom Cruise, रोमांच से भरपूर मिशन इम्पॉसिबल 8 का टीजर-ट्रेलर

    अमेरिकी नेवी के सचिव कार्लोस डेल टोरो ने टॉम क्रूज को पदक देकर सम्मानित किया। नौसेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि टॉम क्रूज ने अपनी फिल्मों के जरिए वर्दी में रहते हुए सेना के बलिदानों को दर्शाया है, जिससे लोगों के बीच सेना को लेकर जागरुकता और सम्मान बढ़ा है।

    Photo Credit- Instagram

    टॉम क्रूज का फिल्मी करियर 

    हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। भारत में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है। उन्होंने करियर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म 'एंडलेस लव' से की। बीते 43 सालों से अभिनेता ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं। खास बात है कि उनके काम को स्टार्स समेत दर्शकों से खूब सराहना मिलती है। 

    टॉम क्रूज के फिल्मी सफर और जीवन से जुड़ी जानकारी नीचे दिए गए स्रोत से ली गई है:

    https://www.imdb.com/name/nm0000129/bio/

    https://www.britannica.com/biography/Tom-Cruise

    https://starsunfolded.com/tom-cruise/

    https://in.bookmyshow.com/person/tom-cruise/2384

    ये भी पढ़ें- Akshay kumar के स्टंट को हॉलीवुड स्टार Tom Cruise ने किया कॉपी? सोशल मीडिया पर फैंस ने दे दिया प्रूफ