Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay kumar के स्टंट को हॉलीवुड स्टार Tom Cruise ने किया कॉपी? सोशल मीडिया पर फैंस ने दे दिया प्रूफ

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 16 Nov 2024 01:15 PM (IST)

    हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज इन दिनों में अपनी पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी मिशन इंपॉसिबल को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के 8वे पार्ट ‘मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ का ट्रेलर रिलीज किया था। ट्रेलर में एक्टर कई खतरनाक स्टंट करते नजर आए थे। अब खबरें आ रही हैं कि हॉलीवुड स्टार ने अक्षय कुमार के स्टंट को कॉपी किया है।

    Hero Image
    टॉम क्रूज ने कॉपी किया अक्षय कुमार का स्टंट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली: टॉम क्रूज के फैंस इस वक्त उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 8' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया था। ट्रेलर में टॉम क्रूज अपने एक्शन वाले अंदाज में नजर आ रहे थे। एक्टर की हर फिल्म का हाइलाइट उनका एक स्टंट बनता है। ऐसे ही एक स्टंट को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। अक्षय कुमार के फैंस दावा कर रहे हैं कि 'द फाइनल रेकनिंग’ में दिखाए एक स्टंट को उनकी पुरानी फिल्म से कॉपी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की तरह प्लेन पर लटके टॉम क्रूज

    मिशन इंपॉसिबल 8 के ट्रेलर में टॉम एक प्लेन पर लटके नजर आते हैं। इस स्टंट को देख एक तरफ जहां टॉम के फैंस एक्साइटेड नजर आए तो वहीं अक्षय कुमार के फैंस ने ऐलान कर दिया कि ये स्टंट एक्टर कई साल पहले फिल्म में कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई हैं। 

    Photo Credit- Reddit

    क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अक्षय कुमार के एक फैन ने लिखा, 'अक्षय ने इस स्टंट को काफी पहले किया था जब ये इसका ट्रेंड भी नहीं था'। वहीं, एक और यूजर ने बॉलीवुड स्टार को इस स्टंट के लिए टॉम क्रूज की इंस्पिरेशन बताया। बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'खिलाड़ी 420' में उड़ते हुए हवाई जहाज के ऊपर एक खतरनाक स्टंट किया था जो आज भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

    1996 में शुरू हुआ था मिशन इंपॉसिबल का सफर

    ट्रेलर में टॉम की बातों से अनुमान लगाया जा सकता है कि ये मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म होने वाली है। इस एक्शन फ्रेंचाइजी की शुरुआत 28 साल पहले साल 1996 में हुई थी। फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि इसके एक के बाद एक कई पार्ट रिलीज किए गए। फ्रेंचाइजी की दूसरा पार्ट साल 2000 में आया था तो वहीं तीसरा 2005 में। चौथी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल छह साल के गैप पर 2011 में रिलीज की गई थी।

    Photo Credit- Instagram

    बताते चलें कि मिशन इंपॉसिबल में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी एक काम किया है। पांचवा पार्ट और छठा पार्ट 2015 और 2018 में रिलीज किया गया था। फिल्म का सातवां पार्ट पिछले साल 2023 में आया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे। फिल्म का आखिरी पार्ट 'मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' 23 मई 2025 को थिएटर में रिलीज किया जाने वाला है।