Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Box Office Day 8: बढ़ता ही जा रहा है छावा का खौफ, शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर की बमफाड़ कमाई

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 11:21 PM (IST)

    विक्की कौशल की फिल्म छावा का कहर कम होने की जगह हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुष्पा 2 (Pushpa 2 Box Office) के नक्शे कदम पर चलते हुए ये फिल्म हर दिन मोटी कमाई कर रही है। चुटकी में डबल सेंचुरी बनाने वाली छावा का सिक्का शुक्रवार को भी चला। अब विक्की की फिल्म जल्द ही एक और नया रिकॉर्ड बना देगी।

    Hero Image
    छावा ने आठ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई/ फोटो -imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के मेकर्स का खाता  भरता ही जा रहा है।  फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टैक्स फ्री होने का बहुत फायदा मिला है। पहले दिन 33 करोड़ से ओपनिंग लेने वाली लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा का वर्किंग डेज पर भी क्रेज कम नहीं हो रहा है। ऑफिस कम्प्लीट करने के बाद लोग थिएटर में इस फिल्म का पूरा-पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार अदा कर विक्की कौशल ने सभी का दिल जीत लिया है। जो भी थिएटर से बाहर आ रहा है उसकी आंखों में नमी और सीने में जोश है। अब तक 100 करोड़ और 200 करोड़ का आंकड़ा झटपट पार करने वाली विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' आठवें दिन के साथ एक और नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं। विक्की कौशल की फिल्म के आठवें दिन के अर्ली आंकड़े भी अब सामने आ चुके हैं। छावा ने शुक्रवार को सिंगल डे में कितनी कमाई की है, चलिए बिना देरी किए देख लेते हैं: 

    छावा ने शुक्रवार को किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका

    विक्की कौशल -रश्मिका मंदाना और आशुतोष राणा स्टारर फिल्म 'छावा' ने रिलीज के आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के बाद विक्की-रश्मिका की फिल्म ने सिंहासन पर ऐसा धावा बोला है कि कोई भी इस ऐतिहासिक फिल्म के आगे खड़ा नहीं हो पा रहा है। लवयापा से लेकर बैडएस रविकुमार और सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों को छावा ने बॉक्स ऑफिस पर मसल दिया है। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava को मिली PM Modi से शाबाशी, सभी के सामने Vicky Kaushal की फिल्म पर कही ये बात

    एक हफ्ते थिएटर में जमकर पैसा कमाने वाली इस फिल्म का सिक्का शुक्रवार को भी खूब चला। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने शुक्रवार को सिंगल डे पर  22.50 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, ये छावा के बॉक्स ऑफिस पर अर्ली आंकड़े हैं, सुबह तक इनमें बदलाव हो सकता है।

    chhaava box office collection

    Photo Credit-Imdb

    एक और नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ गई छावा

    छावा बहुत तेजी से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ऊपर आ रही है। जवान को छठे दिन के कलेक्शन में धूल चटाने के बाद विक्की कौशल की मूवी ने पुष्पा 2 से भी ज्यादा तेज रफ्तार में अपनी फिल्म का बजट निकाला। इस फिल्म ने महज छह दिनों के अंदर ही 200 करोड़ कमाए थे।

    Photo Credit-Imdb

    मूवी ने आठ दिनों में तकरीबन 241 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अब जल्द ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पूरा करके एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava Worldwide Collection Day 7: छावा की दहाड़ से थर्राई बॉक्स ऑफिस, विदेशों में धड़ल्ले से छापे करारे नोट