Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava को मिली PM Modi से शाबाशी, सभी के सामने Vicky Kaushal की फिल्म पर कही ये बात

    छावा का खुमार इस कदर ऑडियंस पर चढ़ेगा शायद इस बात का अंदाजा खुद विक्की कौशल को भी नहीं होगा। छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी इस मूवी की हर कोई तारीफ कर रहा हैं। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के बाद अब हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छावा के बारे में बात की और विक्की कौशल की फिल्म की तारीफ की।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 21 Feb 2025 10:47 PM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी ने की छावा की तारीफ/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छावा ने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस ऐतिहासिक फिल्म को देखकर जो भी थिएटर से बाहर आ रहा है, उसकी आंखें नम हैं और मुंह से यही निकल रहा है कि एक बार छावा जरूर देखों। मराठा समाज की शान छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज की कहानी को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। जिस तरह से उन्होंने मुगल सम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अंत तक लड़ते ही रहे, उस दृश्य को 'छावा' में देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ जाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की कहानी को ज्यादा से ज्यादा लोग थिएटर में जाकर देख सके इसके लिए फिल्म को मध्यप्रदेश और गोवा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। बीते दिन महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडनवीस ने फिल्म को टैक्स फ्री करने करने पर बात की थी। इन सबके बीच अब विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी तारीफ मिली है। पीएम मोदी ने 'छावा' को लेकर क्या कहा, नीचे पढ़ें डिटेल्स: 

    छावा की तारीफ में क्या बोले पीएम मोदी? 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' की प्रशंसा करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मराठी संस्कृत से आई है, इस भाषा ने हमें बहुत बहुत समृद्ध साहित्य दिया है। इस दौरान उन्होंने मुंबई का जिक्र करते हुए बताया कि फिल्मों का कितना महत्वपूर्ण योगदान है। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava Worldwide Collection Day 7: छावा की दहाड़ से थर्राई बॉक्स ऑफिस, विदेशों में धड़ल्ले से छापे करारे नोट

    पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा,

    "मुंबई का जिक्र आया तो फिल्मों के बिना न साहित्य की बात पूरी होगी और न ही मुंबई की..ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी एक नई ऊंचाई दी है। इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज के शौर्य से इस रूप से परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने ही करवाया"।

    PM Modi mentions the Chhaava movie during his speech...

    Islamic ecosystem was already rattled, it will give them some extra pain... pic.twitter.com/ZqwkmUxwql

    — Mr Sinha (@MrSinha_) February 21, 2025

    महाराष्ट्र में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की गुजारिश  

    आपको बता दें कि छावा को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करवाने के लिए मुंबई के फेमस डब्बावाला और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न एंड सिने एम्पलाइज ने सीएम देवेंद्र फडनवीस से गुजारिश की थी, जिसका जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को दुनियाभर तक पहुंचाने के लिए जो कर सकते हैं, वह निश्चित तौर पर करेंगे। 

    chhaava

    Photo Credit- Imdb

    आपको बता दें कि छावा ने आज ही आज ही एक हफ्ता पूरा किया है और पहले तीन दिन में 100 करोड़ की कमाई करने वाली विक्की कौशल की फिल्म ने कुछ ही दिनों में 200 करोड़ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava से पहले इन 5 ऐतिहासिक फिल्मों ने Box Office पर लहराया सफलता का परचम, पैसा खर्च करने का नहीं हुआ मलाल