Chhaava Worldwide Collection Day 7: छावा की दहाड़ से थर्राई बॉक्स ऑफिस, विदेशों में धड़ल्ले से छापे करारे नोट
Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 7 विक्की कौशल स्टारर छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म ने भारत के साथ-साथ विश्वभर में भी शानदार कमाई की है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली। चलिए आपको बताते हैं कि सातवें दिन छावा ने वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की नई रिलीज फिल्म (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। फिल्म ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह सिलसिला यहां थमने वाला नहीं है। छावा ने पहले ही हफ्ते में अपना बजट वसूल कर लिया है और वह भारत समेत विदेशों में भी धड़ल्ले से नोट छाप रही है।
14 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई हिस्टोरिकल ड्रामा छावा को लेकर महीनों पहले से ही बज था। मराठा साम्राज्य के महान शासकों में से एक छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म की कहानी लोगों को इतनी पसंद आई है कि सिनेमाघर खचाखच भर गए हैं और यह क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब देखने को मिल रहा है।
विदेशों में चमकी छावा
छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शॉकिंग रहा है। पहले ही दिन हाफ सेंचुरी मारने वाली फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी और अब पहले हफ्ते में इसने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। छावा ने 6 दिन में 270 करोड़ रुपये के करीब कारोबार किया था और अब सातवें दिन भी इसके धुआंधार कमाई की उम्मीद है। फिल्मी बीट की मानें तो सातवें दिन यानी पहले गुरुवार तक छावा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के आसपास कमा सकती है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 7: 'छावा' ने दिखाया अपना रौद्र रूप, सातवें दिन कलेक्शन से मचाया बवंडर
छावा का भारत में कलेक्शन
विक्की कौशल स्टारर छावा ने 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। पहले दिन इस फिलम ने 31 करोड़ रुपये से खाता खोला था और कमाई का ये आंकड़ा समय के साथ बढ़ा है। बुधवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 130 करोड़ रुपये में बनी छावा ने पहले ही अपना बजट निकाल लिया है और अब मेकर्स मुनाफे में हैं।
- पहला दिन - 31 करोड़
- दूसरा दिन - 37 करोड़
- तीसरा दिन - 48.7 करोड़
- चौथा दिन - 24 करोड़
- पांचवां दिन - 25.25 करोड़
- छठा दिन - 32 करोड़
- सातवां दिन - 22 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
लाइफटाइम कलेक्शन - 220 करोड़ लगभग
बात करें छावा की स्टार कास्ट की तो लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन और मैडॉक के बैनर तले बनी फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने लीड रोल निभाया है, जबकि आशुतोष राणा, दिव्या दत्त और विनीत कुमार सिंह की भी अहम भूमिका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।