Chaava के कवि कलश को इस बड़ी फिल्म में ऑफर हुआ था लीड रोल, एक गलतफहमी की वजह से Kartik Aaryan के पास चली गई फिल्म
फिल्म लुका छुपी में कृति सेनन के साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को आज भी लोग याद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। ये रोल पहले छावा के एक एक्टर को ऑफर हुआ था लेकिन एक गलतफहमी की वजह से उनके हाथ से निकल गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विनीत कुमार सिंह इन दिनों फिल्म छावा में अपने किरदार को लेकर खूब तारीफे बटोर रहे हैं। काफी लंबे समय के स्ट्रगल के बाद एक्टर को वो पहचान मिली जिसके वो असली हकदार हैं। लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में विनीत ने कवि कलश का किरदार निभाया है। कवि कलश संभाजी महाराज के विश्वासपात्र थे और दोनों में गहरी मित्रता थी।
विनीत के पास था ये बड़ा ऑफर
लेकिन क्या आपको पता है कि विनीत को एक बड़ी फिल्म में खास लीड रोल मिला था लेकिन एक गलतफहमी की वजह से उन्हें इससे हाथ धोना पड़ा। एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया है। विनीत ने कहा, 'साल 2019 में उतेकर की हिट फिल्म लुक्का छुपी में लीड रोल ऑफर हुआ था जोकि बाद में कार्तिक आर्यन की झोली में चला गया।'
यह भी पढ़ें: कौन हैं Chhaava के कवि कलश जिनके किरदार में नजर आए Vineet Kumar Singh? महाराज संभाजी से क्या है उनका नाता
मुझे लगा उसे फीडबैक चाहिए - विनीत
डिजिटल कमेंट्री के साथ हुई बातचीत में विनीत ने याद किया कि कैसे एक बहुत ही सुनहरा अवसर उनके हाथों से फिसल गया। एक्टर ने कहा, “लक्ष्मण उतेकर की एक फिल्म थी, जो मेरे एक दोस्त ने लिखी थी। जब उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट दी, तो मुझे ऐसा नहीं लगा कि वह मुझे ये इसलिए दे रहा है कि वो मुझे रोल ऑफर करना चाहता है। मुझे लगा उसे फीडबैक चाहिए, इसलिए मैंने तुरंत रिस्पॉन्स नहीं किया।"
विनीत कुमार के हाथ से निकली फिल्म
हालांकि जब तक विनीत को इस बात का एहसास हुआ फिल्म उनके हाथ से जा चुकी थी। उन्होंने कहा, “जब मैंने बाद में लक्ष्मण उतेकर से बात की, तो मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वे मुझे मुख्य भूमिका के लिए चाहते थे। यह मेरी बदकिस्मती थी। मैंने पिच को एक कैजुअल स्क्रिप्ट एक्सचेंज समझ लिया, जो मैं अक्सर लेखक मित्रों के साथ करता हूं।" फिल्म का मूल नाम मथुरा लाइव्स था जिसका नाम बदलकर बाद में लुक्का छुपी कर दिया गया। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल निभाया था और फिल्म कॉमर्शियली सक्सेसफुल रही थी।
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
छावा के अलावा एक्टर मुक्केबाज में श्रवण सिंह के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने सांड की आंखे, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, सिया, गोरी तेरे प्यार में जैसी फिल्मों में भी काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।