Chhaava Box Office Day 32: छावा से नहीं थी ऐसी उम्मीद! मंडे को द डिप्लोमैट से भिड़ना पड़ा भारी या हुई चांदी?
विक्की कौशल की छावा (Chhaava Box Office Collection Day 32) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक महीने से छावा का बॉक्स ऑफिस पर राज चल रहा है। पांचवें वीकेंड में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। अब पांचवें सोमवार को छावा लुढ़की या नहीं चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़ी से बड़ी ए-लिस्टर्स की फिल्में भी सोमवार की परीक्षा पास नहीं कर पाती हैं। कभी-कभी वीकेंड पर नोट छापने वाली फिल्मों का सोमवार को हाल बेहाल हो जाता है, लेकिन कुछ चुनिंदा फिल्मों को देखने के लिए दर्शक नॉन-वीकेंड में भी थिएटर्स पहुंच जाते हैं। ताजा उदाहरण एक महीने पहले रिलीज हुई छावा (Chhaava) का है।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है जिसमें लीड रोल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने निभाया है। राजी और उरी जैसी हिट फिल्म दे चुके विक्की के करियर की छावा पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म है। 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई छावा पांचवें हफ्ते में भी अपना दम दिखा रहा है।
मंडे टेस्ट में पास हो पाई छावा?
छावा पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है। इस बीच बड़े पर्दे पर सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव और क्रेजी जैसी बड़े बैनर की फिल्में भी आईं, लेकिन विक्की कौशल की फिल्म का बाल भी बांका नहीं कर पाईं। हाल ही में, जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) भी रिलीज हुई, लेकिन यह भी छावा की कमाई पर कोई असर नहीं डाल पाई।
Photo Credit - Instagram
यह भी पढ़ें- Chhaava Box Office: जो न कर पाए पुष्पा और स्त्री, वो कर गया अकेला छावा, 5वें हफ्ते कमाई में रचा इतिहास
32वें दिन छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
छावा ने पांचवें हफ्ते में एंट्री भी करोड़ों से की। पांचवें शुक्रवार को इसने 7.25 करोड़ रुपये कमाए, फिर शनिवार को 7.9 करोड़ और रविवार को 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। मगर सोमवार को छावा को बड़ा झटका लगा है। फिल्म की कमाई में 66 प्रतिशत की गिरावट आई है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, ऐतिहासिक फिल्म ने पांचवें सोमवार यानी 32वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
द डिप्लोमैट का रहा इतना कलेक्शन
भले ही छावा की कमाई में 32वें दिन भारी गिरावट आई है, लेकिन इसने जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट को पस्त कर दिया है। द डिप्लोमैट ने अपने पहले सोमवार को सिर्फ डेढ़ करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जबकि वीकेंड पर कमाई 10 करोड़ रुपये के आसपास रही थी। पहले दिन इसने 4 करोड़ रुपये से खाता खोला था। द डिप्लोमैट का कुल कलेक्शन 14.80 करोड़ रुपये हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।