Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Box Office: जो न कर पाए पुष्पा और स्त्री, वो कर गया अकेला छावा, 5वें हफ्ते कमाई में रचा इतिहास

    Chhaava Box Office Collection ऐतिहासिक फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर राज एक महीने के बाद भी जारी है। यह फिल्म भारत में जबरदस्त कारोबार कर रही है। आलम यह है कि इसने पांचवें हफ्ते में ही दो हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों का काम तमाम कर दिया है जो पुष्पा 2 और स्त्री 2 हैं। पांचवें हफ्ते में छावा ने कितना कारोबार किया चलिए जानते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 17 Mar 2025 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    छावा का पांचवें हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चाहे पद्मावत उठा लो, या फिर बाजीराव मस्तानी और तान्हाजी... ऐतिहासिक फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर खूब दबदबा रहा है। इस वक्त लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म छावा (Chhaava) धमाल मचा रही है। मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित छावा लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि एक महीने के बाद भी सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम उमड़ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावा उन हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार हो गई है, जिसने पांचवें हफ्ते में स्त्री 2 (Stree 2) और पुष्पा 2 (Pushpa 2) को भी पीछे कर दिया है। यूं तो अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 द रूल हिंदी भाषा में हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है, लेकिन पांचवें हफ्ते के कलेक्शन के मुकाबले वह छावा से कोसों दूर है। ऐसा ही हाल कुछ स्त्री 2 का भी है।

    तेलुगु में छावा का राज

    छावा की स्त्री 2 और पुष्पा 2 से तुलना करने से पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर विक्की कौशल ने पिछले एक महीने में कितना कारोबार किया है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी छावा ने पहले दिन 33 करोड़ रुपये से खाता खोला था और अभी तक इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी में 549 करोड़ रुपये के करीब कारोबार कर लिया है। इसे तेलुगु में भी रिलीज कर दिया गया है और इस भाषा में इसने 10 दिन के अंदर करीब 13 करोड़ रुपये कमाए हैं।

    Photo Credit - X

    पांचवें वीकेंड पर छावा का चला सिक्का

    कुल मिलाकर छावा का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर शानदार चल रहा है। अक्सर देखा जाता है कि तीसरे या चौथे हफ्ते में बड़ी से बड़ी फिल्मों का कारोबार नीचे जाता है, लेकिन छावा उम्मीद से ज्यादा कमा रही है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, पांचवें रविवार को इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि पांचवें शनिवार को कमाई 7.62 करोड़ रुपये रही थी और शुक्रवार को कमाई 6.75 करोड़ रुपये थी।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 31: ‘छावा’ का जलवा बरकरार! 31वें दिन की कमाई कर देगी हैरान

    पांचवें हफ्ते छावा ने दी टक्कर

    इस लिहाज से सिर्फ पांचवें वीकेंड में छावा ने करीब 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। पांचवें वीकेंड में इतनी कमाई तो 2024 की दो ब्लॉकबस्टर मूवीज स्त्री 2 और पुष्पा 2 भी नहीं कर पाई थीं। पांचवें वीकेंड में स्त्री 2 ने जहां 16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि पुष्पा 2 ने हिंदी भाषा में 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

    Photo Credit - X

    इन फिल्मों को पछाड़ने की तैयारी में छावा

    छावा अभी टॉप 5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। इसने एनिमल को पछाड़कर चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया है। अब छावा पुष्पा 2 (830.10 करोड़), जवान (643.87 करोड़), स्त्री 2 (627.02 करोड़) को पछाड़ने के लिए आगे बढ़ रहा है। अभी तक इसने 562.38 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 30: 'छावा' की दहाड़ से टूटा इन फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड, बदल गया पूरा समीकरण