Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Box Office Collection Day 31: ‘छावा’ का जलवा बरकरार! 31वें दिन की कमाई कर देगी हैरान

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 10:41 PM (IST)

    विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर 30 दिनों से ज्यादा समय पूरा करने के बाद भी फिल्म की कमाई नए रिकॉर्ड बना रही है। लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित फिल्म के 31वें दिन की कमाई (Chhaava Box Office Collection Day 31) का आंकड़ा सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि मूवी का कुल कलेक्शन कितना हो गया है।

    Hero Image
    छावा फिल्म की 31वें दिन की कमाई (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल फिल्मों के किरदार के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों उनकी छावा फिल्म का जिक्र हर जगह चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी भी छावा की तारीफ कर चुके हैं। कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है। पांचवे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद भी फिल्म की कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। सिनेमा लवर्स के बीच छावा का क्रेज अभी भी देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाने वाली फिल्म को खूब पसंद किया गया है। खासकर विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के किरदार को सबसे ज्यादा तारीफ मिली है। रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने भी तारीफ के काबिल काम किया है। 31वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Chhaava Day 31 Collection) पर शानदार प्रदर्शन किया है।

    छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  

    कमाई के मोर्च पर छावा का एकतरफा राज देखने को मिल रहा है। साल 2025 की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। अभी तक कोई भी मूवी छावा को टक्कर दे पाने में सफल नहीं हो पाई है। जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट से उम्मीद थी कि यह विक्की कौशल की फिल्म के कलेक्शन का मुकाबला कर पाएगी, लेकिन तीन दिनों में फिल्म ऐसा कर पाने में सफल नहीं हुई है। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 30: 'छावा' की दहाड़ से टूटा इन फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड, बदल गया पूरा समीकरण

    30वें दिन लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ने 7.9 करोड़ का कलेक्शन किया था। किसी भी फिल्म के लिए पांचवे सप्ताह में इतनी कमाई करना अपने आप में एक बड़ी बात है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल स्टारर मूवी ने पांचवे रविवार को 6.81 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें कि इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो छावा ने अभी तक भारत में 561.46 करोड़ की कमाई कर ली है।

    Photo Credit- Instagram

    सिकंदर फिल्म क्या दे पाएगी टक्कर?

    छावा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 30 दिन पूरे कर चुकी है। इस बीच कई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन कोई भी इसके लिए चुनौती नहीं बन पाई। अब हर किसी की नजर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर पर है। भाईजान की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि कमाई के मामले में वह छावा से भी आगे निकल सकती है। अगर ऐसा होता है, तो देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड फिल्म कितना बड़ा रिकॉर्ड बना पाती है।

    ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 28: अचानक बदल गया छावा का गणित, होली पर हुआ फायदा या नुकसान?