Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Box Office Collection Day 28: अचानक बदल गया छावा का गणित, होली पर हुआ फायदा या नुकसान?

    मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज की कहानी लोगों का दिल किस कदर जीत रही है इस बात का अंदाजा आप विक्की कौशल की फिल्म छावा के कलेक्शन से लगा सकते हैं। 14 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि होली के फेस्टिवल पर छावा के बॉक्स ऑफिस समीकरण थोड़े बदलते दिखाई दिए।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 14 Mar 2025 09:13 AM (IST)
    Hero Image
    होली के फेस्टिवल पर छावा ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' को सिनेमाघरों में आए एक महीना पूरा होने वाला है, लेकिन फिल्म का खुमार कम नहीं हो रहा है। आते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली इस मूवी ने देखते ही देखते घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों का सफाया कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 के हटते ही सिंहासन पर लपककर बैठने वाली छावा के अब 28वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, लेकिन गुरुवार का ये कलेक्शन थोड़ा हैरान करने वाला है। होली के इस खास फेस्टिवल पर लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस ऐतिहासिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया और फिल्म को फायदा हुआ या फिर नुकसान, चलिए फटाफट से देखते हैं आंकडे़: 

    होली पर छावा ने सिंगल डे में की इतनी कमाई

    33 करोड़ से ओपनिंग करने वाली विक्की कौशल की इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल 219.25 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते में 'छावा' ने 180.25 करोड़ तक की कमाई कर ली थी। तीसरे हफ्ते में मूवी के खाते में टोटल 84.05 करोड़ आए थे। अब ये फिल्म अपना चौथा हफ्ता भी क्रॉस कर चुकी है। 

    सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, छावा का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बढ़ने की जगह थोड़ा सा घट गया है। बुधवार को 27वें दिन तकरीबन सिंगल डे पर 5.5 करोड़ तक की कमाई करने वाली इस फिल्म ने होली की छुट्टी में गुरुवार को 3.96 करोड़ तक का सिंगल डे बिजनेस किया है। हालांकि, ये फिल्म के अर्ली कलेक्शन के आंकड़े हैं, जो सुबह तक काफी ऊपर-नीचे हो सकते हैं।

    Photo Credit- Instagram 

    इंडिया में एक और क्लब में शामिल होने की छावा की तैयारी 

    हिंदी भाषा की बेहतरीन कमाई को देखते हुए दिनेश विजन और लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को साउथ ऑडियंस के लिए भी रिलीज किया। 7 मार्च को विक्की कौशल की छावा तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई। खास बात ये है कि छावा का प्रदर्शन वहां पर भी अच्छा है। महज छह दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने वहां पर 11.15 करोड़ का बिजेनस कर लिया है। 

    Photo Credit- Instagram

    देखते ही देखते 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली छावा ने 28 दिनों में टोटल 536.1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब ये फिल्म जल्द ही 550 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार है।