Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Worldwide Collection: Sikandar के लिए भी मुश्किल है 'छावा' के इस रिकॉर्ड को तोड़ना, लिखा एक और इतिहास

    विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने छावा की सफलता ने ये साबित कर दिया है कि सब्र का फल जरूर मिलता है। एक लंबे समय से कमर्शियली फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता के लिए तरसे विक्की कौशल की फिल्म छावा इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना चुकी है जिसका रिकॉर्ड शायद भाईजान सलमान खान(Salman Khan) के लिए भी तोड़ना मुश्किल है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 17 Mar 2025 11:49 AM (IST)
    Hero Image
    छावा ने दुनियाभर में कर ली अब तक इतनी कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' को सिनेमाघरों में आए हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। ये फिल्म इंडिया और दुनियाभर में 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। देखते ही देखते छावा को सिनेमाघरों में लगे हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन इंडिया ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये मूवी वर्ल्डवाइड अच्छी कमाई कर रही है। छावा अब तक कई फिल्मों को धूल भी चटा चुकी है। छावा के सामने न तो सुल्तान का बस चला और न ही 'तारा सिंह' की गदर 2 का। कई बड़ी फिल्मों का काम तमाम करने वाली छावा ने 31 दिनों में कितनी कमाई की है और साथ ही बॉलीवुड के 'सिकंदर' सलमान खान के लिए छावा के किस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल है, चलिए जानते हैं पूरे आंकड़े: 

    छावा ने 31 दिनों में वर्ल्डवाइड मचाया तहलका

    विक्की कौशल एक बेहतरीन कलाकार हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है। वह अब तक कई ऐसे किरदार निभा चुके हैं, जो बड़े-बड़े एक्टर्स के लिए मुश्किल था। अपने किरदारों के लिए तो अभिनेता को तारीफ तो मिली, लेकिन 'छावा' उनके करियर की वह पहली फिल्म बनी, जिसने कमर्शियली एक अच्छी कमाई की।

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 31: ‘छावा’ का जलवा बरकरार! 31वें दिन की कमाई कर देगी हैरान

    छावा (Chhaava Box Office) ने देर से ही सही एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो भाईजान सलमान की फिल्म 'सिकंदर' के लिए भी तोड़ना नामुमकिन हो सकता है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक,  छावा ने 31 दिनों में दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर  752.81 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    chhaava worldwide box office collection

    Photo Credit- Instagram 

    क्या 'सिकंदर' के बस का होगा छावा का रिकॉर्ड तोड़ना?

    पहले तो आपको बता दें कि छावा  को आमिर खान और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पीके' के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 9 करोड़ रुपए चाहिए। पीके का टोटल कलेक्शन 761 करोड़ के आसपास था। इसके अलावा आपको जानकारी दे दें कि सलमान खान की 'सिकंदर' के लिए विक्की कौशल की 'छावा' का 752.81 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल क्यों हैं।

    Photo Credit- Instagram

    दबंग खान की फैन फॉलोइंग भले ही विक्की कौशल से कई गुना ज्यादा हो, लेकिन 'बजरंगी भाईजान' के अलावा अब तक सलमान खान की फिल्में दुनियाभर में 600 करोड़ से बहुत ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई हैं। पिछले कुछ सालों में तो उनकी टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल रही। ऐसे में सलमान खान के लिए छावा का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल हो सकता है। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 28: अचानक बदल गया छावा का गणित, होली पर हुआ फायदा या नुकसान?